BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

मेधावियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का बढ़ाया गौरव- शत्रोहन

वीणा पाणि इंटर कॉलेज मलिक मऊ में मेधा सम्मान समारोह

रायबरेली। वीणा पाणि इंटर कालेज मलिकमऊ में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर परिवार, विद्यालय ही नहीं बल्कि जिले का भी आप लोगों ने गौरव बढ़ाया है। इसके लिए आपके माता-पिता और गुरुजन बधाई के पात्र हैं।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रधानाचार्य अजीत शर्मा, सभासद रोहित पांडेय, पुष्पा यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का प्रधानाचार्य ने बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 8वीं रैंक पाने वाले छात्र सर्वेश मौर्य को सम्मानित किया। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से 11000 रुपये की चेक, ट्रॉफी व बैग देकर उत्साहवर्धन किया गया।इसी प्रकार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के टॉपर राज यादव को साइकिल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

छात्र समीर आलम व साहिल मौर्य को सीलिंग फैन व ट्रॉफी दिया गया। छात्र आदेश कुमार व अभिषेक कुमार शर्मा को स्टडी टेबल व ट्रॉफी के अलावा विद्यालय के हाईस्कूल व इंटर के टॉप 10 सभी विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।