BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कान्हा के लिए सजा 10 अरब का बाजार

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार देश भर में उमंग और उल्लास है तथा बाजार सजा है। बाजार में जो साजो-सामान आया है उसमें मथुरा की छटा घरों में देखने को मिलेगी। बाजार में मथुरा से ही अधिकतर चीजे बिकने के लिए बाजार में आई हैं। करीब 10 अरब  का बाजार जन्माष्टमी पर उमंग से भरा है। वहीं घरों में जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए लोगों का दुलार उमड़ेगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें सज गई हैं। भोग, प्रसाद के लिए खानपान, भगवान के शृंगार व वस्त्र व झांकी सजाने के लिए खरीदारी की। इसबार दुकानों में चीन निर्मित सामग्री नदारद है, जबकि देशी की भरमार है। बाजारों में लोगों ने त्योहार के लिए खरीदारी की। शहर का सदर बाजार पूरी तरह कान्हा के रंग में रंगा नजर आया। लड्डू गोपाल की मूर्तियां, खीरा, वस्त्र, भोग आदि के लिए खरीदारी की। लोगों ने कान्हा के लिए झूला, बांसुरी, पीतांबर, मुकुट, मोर पंख और मंदिर व झांकी की सजावट के लिए रंगबिरंगी झालर, बल्ब की झालर आदि खरीदे। लोग देशी सामान, तांबा, पीतल, चांदी व मिट्टी की मूर्तियां खरीद रहे हैं।

हिंडोलों की हो रही खरीद

कान्हा के जन्म की खुशियां मनाने के लिए लोग तैयार हैं तो बाजार भी पूरी तरह से सज चुका है। जन्माष्टमी का रंग बाजारों पर छाने लगा है। दुकानों पर लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं, पोशाक, मुकुट, बांसुरी से लेकर हिंडोले तक उपलब्ध हैं। लकड़ी, मेटल और चांदी के हिंडोले लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में 150 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के मेटल के हिंडोले बाजार में उपलब्ध हैं।

कान्हा की पोशाक और सिंघासन पर छाई महंगाई

कान्हा की पोशाक 10 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की बिक रही है। वहीं कान्हा को सजाने के लिए माला 10 से 70 रुपये, मुकुट 10 से 60 रुपये, बांसुरी 10 से 40 रुपये और हाथ में पहनाने वाले कड़े 20 रुपये के बिक रहे हैं। बाजार में सर्राफा की दुकान पर भी चांदी के लड्डू गोपाल व सिंघासन बिक्री के लिए मौजूद हैं। लेकिन इस बार चांदी महंगी होने की वजह से लोग खरीदने से हिचकिचा रहे हैं। सर्राफा बाजार में चांदी की पालकी की 22 हजार रुपये से शुरूआत है। वहीं चांदी के कान्हा की कीमत 4 हजार रुपये से शुरू है। सिंघासन 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बिक रहा है। ग्राहकों में सिंघासन खरीदने का खासा उत्साह है।

मेवा और फल हुए महंगे

जन्माष्टमी पर मेवा और फल पर महंगाई छाई है। पिछले साल की तुलना में इस साल इन दोनों के दाम में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है। बादाम गिरी का दाम 850 रुपये है। किशमिश का दाम 350 रुपये किलो है। इसी तरह अखरोट की गूदी 900 से 1250 रुपये किलो, पिस्ता 2500 रुपये किलो, केला 50 से 60 रुपये दर्जन, सेब 80 रुपये किलो, अमरूद 40 रुपये किलो बिक रहा है। गरी की कीमत 30 रुपये का एक गोला बिक रहा है।