– बीएसए ने अनुपस्थिति पर एक-एक का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली: शासन की सख्ती के बाद भी शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिले के अलग-अलग विद्यालयों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के निरीक्षण में इसकी पोल भी खुलने लगी है। बीएसए ने निरीक्षण आख्या के आधार पर अनुपस्थित रहने वाले दो प्रधानाध्यापक समेत 43 शिक्षकों का एक-एक दिन वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लापरवाह शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान सत्यम यादव, सहायक अध्यापक, पूरे भुजवन, अमावां, साधना देवी, शिक्षा मित्र, तिलेंडा, बछरावां, अजय प्रताप सिंह, शिक्षा मित्र, बेवल, छतोह, रूमा सिंह, शिक्षा मित्र, पूरे पासिन, छतोह
इला श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक, आम्बा, डलमऊ, रघुराज प्रसाद, सहायक अध्यापक, देवगना, दीनशाह गौरा, प्रमोद कुमार त्रिवेदी, सहायक अध्यापक, कल्याणपुर बैंती, दीनशाह गौरा, जितेंद्र यादव, सहायक अध्यापक घूरी, दीनशाह गौरा, देवानंद, सहायक अध्यापक, घूरी, दीनशाह गौरा, अरुण कुमार मौर्या, सहायक अध्यापक, कल्याणपुर बैंती, दीनशाह गौरा, रविंद्र यादव, सहायक अध्यापक, घूरी, दीनशाह गौरा, उमेश कुमार त्रिपाठी, सहायक अध्यापक, घूरी, दीनशाह गौरा, शालिनी पाल, शिक्षा मित्र, पूरे मोती, हरचंदपुर, राजू कुमार, सहायक अध्यापक, धर्मदासपुर, जगतपुर, ओम प्रकाश, शिक्षा मित्र, धरमदासपुर, जगतपुर, वृंदावन, प्रधानाध्यापक, शंकरपुर, जगतपुर, पूनम यादव, सहायक अध्यापक, दंदनपुर, खीरो, राकेश कुमार, अनुदेशक, खजूरगांव प्रथम, लालगंज, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह, अनुदेशक, खजूरगांव प्रथम, लालगंज, निशा मौर्या, अनुदेशक, खजूरगांव प्रथम, लालगंज, रूचि सिंह, शिक्षामित्र, कुम्हरावां, लालगंज, सुमन सिंह, अनुचर, जनई, महराजगंज, अवधेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, लोनार, महराजगंज, नीतू जायसवाल, अनुदेशक महराजगंज, प्रतिमा शुक्ला, अनुदेशक, मुंशीगंज, लक्ष्मी शर्मा, शिक्षा मित्र, दरियापुर, राही, भूपेंद्र कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक, कमालपुर, रोहनिया, सुमन सिंह, शिक्षा मित्र, नायन, सलोन, पूनम देवी, शिक्षा मित्र, सूची, सलोन, रघुनाथ, शिक्षा मित्र, नायन, सलोन, गयामनि पाल, सहायक अध्यापक, नायन, शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक, नायन, सलोन, प्रदीप कुमार दीक्षित, सहायक अध्यापक, मल्केगांव द्वितीय, सरेनी, कंचन सिंह, शिक्षा मित्र, सतांव, बखरी पर कार्रवाई की गई है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद