– शंखनाद परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
रायबरेली : दुर्गा पूजा समितियों और रामलीला कमेटियों पर शांति भंग की आशंका पर 107/116 की कार्यवाही करना प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है। शुक्रवार को शंखनाद परिवार की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही कहा कि यदि कार्यवाही को नहीं वापस लिया गया तो कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद अब सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही शहर कोतवाल की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

शंखनाद संयोजक मुनीश अग्रवाल, सत्यप्रकाश पाण्डेय, धर्मेंद्र वर्मा, अजय गुप्ता, गुरजीत सिंह तनेजा आदि का कहना है कि नवरात्रि का त्योहार समस्त हिंदू समाज बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ सदियों से मानता आ रहा है | नवरात्रि पर संपूर्ण देश में विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की मूर्तियां पंडाल में सजाने की परंपरा है, जिसका विसर्जन विजयदशमी के दिन किया जाता है। जिले में भी विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालु मां दुर्गा का पंडाल वर्षों से सजाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन होता आया है। प्रशासन की ओर से शांतिभंग की कार्यवाही कतई उचित नहीं है।
विमल बाजपाई, दीपेंद्र सिंह, करनदीप सिंह मोंगा, सुरजीत कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, दीपू, जीतू, सनी ने कहा कि प्रशासन का यह कदम प्रदेश के लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने और हिंदू समाज को विशेष रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में दुर्गा पूजा समितियां एवं रामलीला समितियां के पदाधिकारी को प्रशासन द्वारा 107/16 (शांति भंग की आशंका) में पाबंद करते हुए रात 12:00 बजे घरों से उठाकर पुलिस द्वारा नोटिस तामील की गई। इससे श्रद्धालु दहशत में है।
शंखनाद परिवार के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन से वार्ता करने पर अधिकारियों का जवाब था कि यह सरकार का आदेश है। यदि सरकार प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था कायम करना चाहती है तो क्या अधिकारी इसकी आड़ ले कर वर्षों से जो दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला का मंचन करती आई है उनके पदाधिकारी को प्रताड़ित कर सरकार को बदनाम करना नहीं है। सभी ने नोटिसो को पुनर्विवेचना कर अभिलंब रद्द कर वापस लिया जाए और सभी का नाम इस सूची से बाहर करने के साथ ही दोषी अधिकारियों कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि यदि 48 घंटे में पूजा समितियां एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारी पर की गई कार्यवाही प्रशासन द्वारा वापस नहीं ली जाती है तो शंखनाद परिवार समस्त दुर्गा पूजा समितियां रामलीला कमेटियों और हिंदू संगठनों के साथ जिला केंद्र का घेराव और प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर शिवकुमार गुप्ता, विकास, राहुल,गजानंद गुप्ता, गोविंद, सजीवन, राजन, संजय, अंकित विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, उदय नारायण गुप्ता, शिवम शर्मा, कृष्णमणि शर्मा, विनय गुप्ता, सुरेश गुप्ता, नितिन विश्वकर्मा, श्याम बाबू सैनी आदि मौजूद रहे।

More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद