BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

योग से व्यक्ति में नई ऊर्जा का होता संचार- बुद्धीलाल

 

 

– जिला योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन की ओर से द्वितीय योगासन जिला चैंपियनशिप

रायबरेली : जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से द्वितीय योगासन जिला चैंपियनशिप का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें 90 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष ने कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। विजेता बच्चों के मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी और विशिष्ट अतिथि रूप में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। योग से शरीर ही नहीं बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। हमें एक नई ऊर्जा मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को सुबह योग करना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह, विजय रस्तोगी, ब्लॉक प्रमुख राही धर्मेंद्र कुमार यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में ऑल ओवर बालिका वर्ग में चैंपियन पायल सरेनी, दिव्यांशी द्वितीय और आयुषी व सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में चैंपियन आर्यन रहे। वहीं द्वितीय स्थान अनुराग और तृतीय स्थान ऋतिक ने प्राप्त किया। इस मौके पर रेनू शुक्ला, भीम प्रताप सिंह, राहुल यादव, अनुपम रावत, दर्शित, विजय सिंह, विवेक सिंह, दिलीप कुमार, मनोज, अंशुमान शर्मा, हिमांशु तिवारी, एमएल साहू, मोहम्मद शोएब आदि मौजूद रहे।