
– कटरा बाजार थाना क्षेत्र मेंनहर पुलिया के पास की घटना, छह के खिलाफ केस दर्ज
लखनऊ : गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बाजार से घर लौट रहे ग्राम प्रधान के पुत्र को रंजिश में गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में गोंडा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में पीड़ित के भाई ने गांव के ही छह लोगों पर जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र कटरा बाजार के विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कलवारी के प्रधान भगौती प्रसाद गोस्वामी के बेटे राम कुमार ने सोमवार देर रात को थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि उसका भाई राम देव सोमवार देर शाम को बाइक से घरेलू सामान लेकर कटरा बाजार से घर लौट रहा था। आरोप है कि वह गांव के पास नहर पुलिहा पहुंचा ही था तभी गांव के ही विपक्षी उसके भाई रामदेव (40) को जान से मारने की नियत से गोली मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी कटरा बाजार ले गये जहाँ डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। राम कुमार ने बताया कि हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई राम कुमार ने गांव के सत्य प्रकाश, राम कमल, नानबच्चा, राजेश, राम बहाल व राम सभा निवासी गण कलवारी के खिलाफ जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि प्रधान के बेटे राम कुमार की तहरीर पर छः लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद