
क्षेत्राधिकार और नगर पंचायत अध्यक्ष ने 79 छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
हर्षित शुक्ला
डलमऊ, रायबरेली। श्री महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय के छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओ के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान उन्हें बेहतर शिक्षा और कैरियर संभालने के टिप्स दिए गए। साथ ही शिक्षकों ने स्मार्टफोन के फायदे भी गिनाए है।

गुरुवार को शासन के निर्देश पर छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। शैक्षिक सत्र 2022-23 के बीए तृतीय वर्ष के 79 छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण किया गया है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार, मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़, व महाविद्यालय के प्रबधक निरंजन सिंह के द्वारा छात्राओ को स्मार्टफोन का वितरण करते हुए उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज की शिक्षा में स्मार्टफोन का महत्व काफी बढ़ गया है। आप इसका सदुपयोग कर कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।

मुख्य अतिथि ने कहा कि अब डिजिटल व ऑनलाइन पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी। कोरोना महामारी के बाद शिक्षा के रूप में एक यह नया हथियार मिला है। इससे देश दुनिया की खबर और वहां की शिक्षा प्रणाली पर भी हम नजर रख सकते हैं। आप सभी इसका सदुपयोग करके भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं।

महाविद्यालय के प्रबंधक निरंजन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में सभी को बेहतर शिक्षा मिले यह पहली प्राथमिकता है। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर प्रयास किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ आप सभी तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक नवनीत बाजपेई,अजीत श्रीवास्तव, मोहम्मद जसीम, प्रदीप यादव, नेहा सिंह राठौर, दीपिका सिंह प्रामालिनी शुक्ला, काजल अग्रहरि व विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद