
शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जेल रोड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तरणताल, बैडमिन्टन हाल, टीटी हाल, आधुनिक जिम हाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स मैदान, कार्यालय आफिस, हाकी स्टोटर्फ (हाकी खेल मैदान) आदि को देखा। उन्होंने स्टेडियम परिसर के अन्दर समस्त कमियों को दूर करने और जीर्णोद्धार करने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाए, ताकि जनपद को बेहतर खिलाड़ी मिल सके। जिला क्रीड़ा अधिकारी डीके पुरुषोत्तम ने बताया कि स्टेडियम में पर्याप्त संख्या में खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए प्रतिदिन आते हैं।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद