BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कूड़े के ढेर पर धार्मिक नगरी, लूटखसोट में व्यस्त जिम्मेदार

 

 

– पावन गंगा तट के किनारे स्थित डलमऊ नगर पंचायत के मुहल्लों में गंदगी का लगा अम्बार

 

हर्षित शुक्ला
रायबरेली : धार्मिक नगरी डलमऊ में हर ओर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। कहने के लिए यहां की महत्ता को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार बजट जारी किया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लूटखसोट के कारण कायाकल्प नहीं हो पा रहा है। मुहल्लों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है, तो घाटों की दशा किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों को सजाया और संवारा जा रहा है। इसके लिए भरपूर बजट भी भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत डलमऊ की लूटखसोट नीति के चलते सफाई व्यवस्था दिनोंदिन चरमराती जा रही है। पौराणिक नगरी होने के कारण यहां पर दूसरों जिलों से भी लोगों का आना लगा रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार तनिक भी फिक्रमंद नहीं है। सफाई का आलम यह है कि कूड़ा सड़क के किनारे ही नहीं खाली पड़े प्लाटों पर पड़ा रहता है। इससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि संक्रामक रोग फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। कई बार नगर पंचायत में सूचना भी दी जाती है। इसके बावजूद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।

कार्तिक पूर्णिमा पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे स्नान
पौराणिक नगरी की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार्तिक पूर्णिमा में यहां पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को प्रांतीय मेला घोषित कर दिया है। इसके बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण यहां की तस्वीर नहीं बदल पा रही है। जबकि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव का कहना है कि  कर्मचारी दीपावली की छूट्टी पर गए थे। इसके कारण सफाई नहीं हो सकी। अब कर्मचारी छुट्टी से वापस आ गए हैं। सफाई कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शौचालय का टैंक क्षतिग्रस्त
वीआइपी घाट पर बने शौचालय का टैंक क्षतिग्रस्त हो चुका है। दो साल से गंगाजी में गंदा पानी जा रहा है। सरकार की मंशा पर नगर पंचायत खरा नहीं उतर रहा है।
अभय द्विवेदी
—-

सफाई व्यवस्था के बजट में है गोलमाल
सरकार की ओर से भले ही बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा हो, लेकिन स्थानीय जिम्मेदार तनिक भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सफाई व्यवस्था का सारा बजट गोलमाल हो रहा है। आमजनमानस परेशान है।
संदीप मिश्रा

प्लाटों में फैली रहती गंदगी
नगर पंचायत की उदासीनता के कारण सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़कों के किनारे ही नहीं बल्कि खाली प्लाटों तक में गंदगी फैली रहती है। बजट का बंदरबांट किया जा रहा है।
सुधीर जायसवाल

नहीं है बेहतर सफाई व्यवस्था
पौराणिक नगरी होने के कारण यहां पर बेहतर सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन ऐसा कहीं है नहीं। महुआ हार रोड पर सड़क के किनारे ही कूड़ा फेंक दिया जाता है, जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं।
स्वामी दिव्यानंद
बड़ा मठ, डलमऊ