BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

पालिका की उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे शहरवासी- पूनम सिंह

 

कमला फाउंडेशन अध्यक्ष ने वार्ड दो के नागरिकों की सुनी समस्याएं

रायबरेली। कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पालिका की उदासीनता का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। साफ-सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। मुहल्ले की सड़कों पर जलभराव रहता है। कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर दो के गायत्रीपुरम, करकटी, बरईपुर में लोगों से बातचीत की। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है। हमेशा पानी भरा रहता है। नगर पालिका में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। गंदे पानी के बीच से आना-जाना पड़ता है। संक्रामक रोग का भी खतरा बना रहता है। कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि मुझे जब जानकारी मिली कि आप लोगों को यहां इन समस्याओं के कारण परेशानी हो रही है। इसीलिए जमीनी स्तर पर आपकी बीच आई हूं। कहा कि अवैध निर्माण और कुछ जन प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। इन समस्याओं से अवगत होते हुए उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि इस रायबरेली जनपद को उनके पिता और भाई ने अपने खून से सींचा है। यहां के लोगों की समस्या उनके खुद के परिवार की समस्या के रूप में रही है और अपने पिता और भाई के सपने को साकार करना ही एक मात्र उद्देश्य है। उन्होंने मौके पर तत्काल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और राजस्व विभाग के कर्मचारियों से फोन पर बात करके जल भराव की समस्या को दूर करने की बात कही। यह भी कहा कि यदि इस समस्या का जल्द निदान नहीं होता है तो वार्ड में महामारी भी फैल सकती है। इसके जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की होगी। इस मौके पर सभासद कपिल सोनकर, पूजा सोनकर, अलिजा, आसिफा, मोहसिन, अंजुम, आमिर खान, मुख्तियार अहमद, सोनू, स्नेहलता सिंह, मुकेश, सुरेश, अंकित सोनकर, विशाल, बेबी, जितेंद्र सोनकर, सरोज, लाल चंद्र, रेनू नरगिस, जाकिर, उजैर आदि मौजूद रहे।