BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जिले में धूमधाम से मनेगा शहीद दिवस

जिलाधिकारी ने शहीद दिवस पर विभागीय अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। 7 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक चलने वाले शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन का होमवर्लेकर शुरू हो गया है। कार्यक्रम को लेकर डीएम हर्षिता माथुर ने बैठक की।
 कार्यक्रम प्रतिवर्ष की तरह मुंशीगंज स्थित स्मारक स्थल पर मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं। साथ ही इस कार्यक्रम में बच्चों लो भी शामिल किया जाए। जिससे वे अपने शहीदी  महापुरुषों के बारे में जान सके। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को बुलाकर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि 7 जनवरी से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। स्मारक स्थल पर साफ सफाई के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था रखी जाए। दीपदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी दुर्घटना नदी के किनारे ना घटित हो इसके लिए पहले से वहां पर बैरिकेटिंग करा ली जाए। 7 जनवरी से पहले स्मारक स्थल पर सभी मरम्मत कार्य सही करा लिया जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्मारक स्थल पर इस दिन स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए और उन्हें जनपद के स्वतंत्रता सेनानीयों के बारे में बताया जाए।
बैठक में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे