केंद्र सरकार के नए कानून से हड़ताल पर ट्रक चालक, मुश्किल में आम जनता
शशांक सिंह राठौर
लखनऊ। केंद्र सरकार के नए कानून का पूरे प्रदेश में जोरदार विरोध हो रहा है। माल ढुलाई वाहन चालकों के हड़ताल से जरूरत की सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। मंगलवार शाम को कई जिलों के पेट्रोल पंपों में भीड़ उमड़ने की सूचना रही। इतना ही नहीं देखते ही देखते कई पेट्रोल पंप खाली तक हो गए। पेट्रोल डीजल खत्म होने के बाद लोगों ने दूसरी ओर रुख किया। वहां पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। वहीं मंडियों में भी खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे। खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं।
गौरतलब है कि सोमवार से ही चालकों ने चक्का जाम कर रखा है। वाहनों के आवागमन ठप होने से लोगों को सफर में मुसीबत आ रही है। वहीं, रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति भी बाधित हो रही है। विभागीय कार्रवाई की डर से रोडवेज चालक बस लेकर डिपो से निकल तो रहे हैं, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही अन्य चालक बसों को खड़ी करा दे रहे हैं। जिससे बस में मौजूद यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को जब बस स्टेशन के हकीकत की पड़ताल की गई तो देखने को मिला की जो संविदा के चालक है, अधिकारियों की कार्यवाही की डर से बस तो लेकर डिपो से निकल रहे हैं, लेकिन डरे सहमे हैं। चालको ने बताया कि रास्ते में अन्य चालक रोककर मारपीट कर रहे हैं। ऐसे में बस न चलाए तो नौकरी जाएगी, बस चलाते हैं तो अन्य चालकों की पिटाई का डर बना हुआ है।

नए कानून के खिलाफ उतरे चालकों ने सोमवार की सुबह से ही चक्का जाम कर दिया है। जिस ट्रक पर जो भी सामान लदा है, उसी स्थान पर डंप पड़ा हुआ है। जिसके चलते पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल समाप्त हो चुका। मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल के लिए लोगों ने लाइन लगा दिया था। आलम यह है कि अब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल समाप्त हो चुका है। आवक न होने के चलते सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। जिससे आम जनता को ज्यादा दाम देना पड़ रहा है। सुलतानपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ समेत अधिकांश जिलों में यह स्थिति बनी हुई है। एलपीजी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर लेकर चले वाहन रास्ते में खड़े हैं। मंगलवार शाम तक एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति हो जाएगी। अगर गाड़ी नहीं आई तो बुधवार को एलपीजी सिलिंडर की आपूर्ति जिले में नहीं हो पाएगी।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद