BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली में नशेड़ी बेटे ने बुजुर्ग मां की हत्या

लाठी से पीटकर पहले तोड़े हांथ पैर, फिर हौदे पटककर ले ली जान

रायबरेली। सोमवार की रात बैरीसालखेड़ा मजरे सेमरी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिसमें नशे के आदी कलियुगी बेटे ने मामूली कहासुनी से नाराज होकर अपनी 85 वर्षीय बुजुर्ग माँ की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घायल अवस्था में बुजुर्ग माँ तड़पती रही और उसने रात लगभग दो बजे दम तोड़ दिया। सुबह होते ही मृतका के पोते ने पीआरबी पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि हत्यारोपी गाहिरेश्वर (50) पुत्र बैजनाथ नशे का आदी है। उसने अपनी जमीन बेंच दी है और अपनी माँ स्वागा देवी के नाम की बची हुई जमीन भी नशे की लत में गिरवी रख दी थी। इसी बात को लेकर वह अक्सर माँ स्वागा देवी से विवाद करता रहता था। सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह घर पहुंचा और खाने को लेकर माँ से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान वह क्रोध से आग बबूला हो गया और लाठी से बुजुर्ग मां स्वागा देवी को पीटकर उसके हांथ पैर तोड़ दिए। फिर मवेशियों के लिए बने पत्थर के हौदे पर पटक दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं। उस समय घर में मौजूद हत्यारोपी गहिरेश्वर का बेटा अमरेंद्र व बेटी नीतू अपनी दादी स्वागा देवी को बचाने दौड़े तो आरोपी ने बेटे अमरेंद्र के पैर पर भी वार कर घायल कर दिया। डर के मारे दोनों बच्चे कमरे में दुबक गए और देर रात बुजुर्ग माँ स्वागा देवी कराहती रही और रात लगभग दो बजे उसने दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों की माने तो हत्यारोपी गहिरेश्वर की पत्नी अनीता देवी कैंसर से पीड़ित थी और चार साल पूर्व उसकी मौत हो चुकी है। आरोपी का बड़ा बेटा धर्मेन्द्र चंडीगढ़ में मजदूरी करता है। दो बेटे अमरेन्द्र और सुमिरन घर पर रहते हैं। जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना के समय घर में आरोपी का बेटा अमरेंद्र और तीसरी बेटी नीतू मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। इस अमानवीय कृत्य से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण बताते हैं कि आरोपी काफी समय से नशे का आदी था। लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह इस हद तक गिर जाएगा कि अपनी मां की ही हत्या कर देगा। मंगलवार को सुबह आरोपी के बेटे अमरेन्द्र ने पीआरबी पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर सेमरी चौकी व खीरों थाना की पुलिस ने पहुंचकर आरोपी गहिरेश्वर को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।