घूस लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने दबोच

रायबरेली। भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जनपद में एंटी करप्शन एवं विजिलेंस की टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है अभी हाल में ही जनपद के ऊंचाहार तहसील में तैनात एसडीएम के पेश कर को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:00 के आसपास विजिलेंस टीम लखनऊ के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर खंड विकास कार्यालय डलमऊ में छापा मारकर एक कर्मचारी को घूस लेते दबोच लिया है और भ्रष्ट्र कर्मचारी को पड़कर अपने साथ ले गई विजिलेंस टीम द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र सहित जनपद भर में हड़कंप मच गया जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए मिली जानकारी के अनुसार डलमऊ विकासखंड के तेरुखा ग्राम में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रेमचंद रावत ने गांव में होने वाले विकास कार्यों में लगने वाली निर्माण सामग्री के सप्लायर से घुस के रूप में रूपयों की मांग की थी निर्माण सामग्री सप्लायर का लगभग ₹200000 का भुगतान किया जाना बाकी है आरोप है कि इसी भुगतान को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने सप्लायर से ₹50000 घूस की डिमांड की थी जिस पर सप्लायर ने विजिलेंस टीम को ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की गई शिकायत के बाद विजिलेंस टीम लखनऊ द्वारा खंड विकास कार्यालय डलमऊ में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमचंद रावत को रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ लिया और पूछताछ के लिए उसे अपने साथ ले गई।

वही विजिलेंस टीम ने संबंधित मामलों के दस्तावेजों को भी अपने साथ ले गई लोगों की माने तो खंड विकास कार्यालय डलमऊ में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था जिसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी जिसके चलते आज विजिलेंस टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई इस संबंध में एडिओ डलमऊ कैलाश नाथ पटेल ने बताया कि विजिलेंस टीम लखनऊ द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी नहीं है क्योंकि वह मौके पर मौजूद नहीं थे विजिलेंस टीम ने ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेमचंद रावत को पकड़ कर अपने साथ ले गई है तथा टीम ने मामले से जुड़े दस्तावेज भी एकत्र कर अपने साथ ले गई है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है लेकिन आरोपी को थाने में नहीं लाया गया है टीम उसे अपने साथ ले गई है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद