BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

एम्स रायबरेली निदेशक बनी प्रो. डॉ अमिता जैन

छह महीने से रिक्त था पद, कार्यभार किया ग्रहण

दुर्गेश पाण्डेय 

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की नव नियुक्त निदेशक प्रो. डॉ अमिता जैन ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। लगभग छह माह पूर्व निदेशक प्रो. डा. अरविंद राजवंशी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। काफी कसमकस के बाद मंत्रालय ने भरोसा जताते हुए प्रो. डॉ अमिता जैन को एम्स के निदेशक के पद से नवाजा।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है सम्मान

नव नियुक्त निदेशक जून 2025 में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ केजीएमयू से डीन अकादमिक और माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। 1982 में एमबीबीएस, 1986 में माइक्रोबायोलॉजी में एमडी और बाद में 2017 में केजीएमयू से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। 2017 में इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स (यूपी चैप्टर) द्वारा प्रो. यूसी चतुर्वेदी ओरेशन और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और 2022 में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जाने वाला विश्व गौरव सम्मान शामिल है।

2018 में रॉयल कॉलेज ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स (लंदन) की फेलोशिप और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एफएएमएस) की फेलोशिप के साथ-साथ 2021 में इंफेक्शियस डिजीज सोसाइटी ऑफ अमेरिका (आईडीएसए) की फेलोशिप भी प्रदान की गई है। उन्हें 2014 में अनुसंधान में उत्कृष्टता पुरस्कार मिला और 2012 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार सहित अनुसंधान और शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए केजीएमयू द्वारा कई बार सम्मानित किया गया है। वह राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी की निर्वाचित परिषद सदस्य हैं। पिछले 5 वर्षों से लगातार स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर पर 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कोविड-19 परीक्षण सेवाओं का नेतृत्व किया।

निदेशक ने एम्स प्रशासन के अधिकारियों से की मुलाकात

एम्स की नव नियुक्त निदेशक अमिता जैन ने सोमवार की सुबह नौ बजे एम्स पहुंच कर एम्स प्रशासन के सभी अधिकारियों से मुलाकात करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। नव नियुक्त निदेशक के पहुंचते ही डीन प्रो डा नीरज कुमारी, उप निदेशक कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यूएन राय, प्रशासनिक अधिकारी कुंवर बाल योगेश्वर सिंह, अधीक्षक प्रो डा नीरज श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नवनियुक्त निदेशक ने एम्स प्रशासन की बैठक में सभी से मुलाकात करते हुए एम्स मे संचालित सभी विभागों पर चर्चा किया। चर्चा के दौरान एम्स को प्रगति की ओर बढाने पर भी बात किया।