BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

आम आदमी की हितैषी है सरकार–अशोक कोरी

गौशाला का लोकार्पण करके जनता की शिकायतें भी सुनीं
कामता नाथ सिंह
नसीराबाद,रायबरेली। किसानों के साथ-साथ आम आदमी की हितैषी है डबल इंजन की भाजपा सरकार। जनता ने जिस उम्मीद के साथ केंद्र में और उसके बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई उसे पूरा करने में माननीय मोदी जी और माननीय योगी जी के नेतृत्व में सरकारें पूरे दमखम से जुटी हुई हैं।
किसानों की फसलों को निराश्रित गोवंशों से बचाने के लिए जरूरत के अनुसार जगह जगह गौशालाएं बनवाई जा रही हैं।इसी क्रम में ग्राम पंचायत पूरे राई में 200 पशुओं की क्षमता वाले सभी सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित गौशाला का आज लोकार्पण किया जा रहा है।
इसके पूर्व विधायक ने ग्राम प्रधान रामसमुझ पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत जितेंद्र सिंह के साथ कुछ गौ माताओं का पूजन एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया और उन्हें केला खिलाकर गौशाला में प्रवेश कराया। इस अवसर पर डॉक्टर धनंजय सिंह ने कहा कि गौशाला में आने वाले सभी गोवंशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सरकार की मंशा के अनुसार उनके आहार और चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त गांव में कोई भी पशु अगर बीमार होता है या लंपी रोग से प्रभावित है तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए, एक फोन कॉल पर उनका भी इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर पास पड़ोस के गांव से आए बहुत से गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
यहां पर लोगों ने अठेहा रजवहा में ठोकर ऊंची न होने से खेतों में पानी न पहुंचने की शिकायत की तो विधायक ने अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र वर्मा को मौके पर तलब किया और समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात हुए ग्राम पंचायत संडहा में हनुमानगढ़ी कुटिया पर बनाए जा रहे अमृतसरोवर देखने गए और सक्षम अधिकारियों को मानक के अनुसार निर्माण करने को कहा।