BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

दौड़ में आंचल, दीपांजलि और सोनम ने मारी बाजी

– राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में माध्यमिक एथलेटिक्स जोनल प्रतियोगिता का आयोजन
रायबरेली : राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में माध्यमिक एथलेटिक्स जोनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक एवं पूर्व डायरेक्टर एसबीआई हरिश्चंद्र बहादुर सिंह ने किया। दौड़, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, हैमर थ्रो आदि खेलों में दमखम का प्रदर्शन किया। प्रबंधक ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने मेडल पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन बालिकाओं के खेल कराए गए। 400 मीटर दौड़ सब जूनियर में आंचल इंटर कॉलेज शंकरपुर प्रथम, अनामिका द्वितीय, रितु तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर में दीपांजलि प्रथम, करिश्मा द्वितीय, पूजा तृतीय, जूनियर में सोनम प्रथम, शिवानी सिंह द्वितीय, लक्ष्मी देवी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ सब जूनियर में आंचल प्रथम, तनु द्वितीय, मधु तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में नीलम प्रथम, दीपाली द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेंक जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, सोहनी द्वितीय, शिलोचना तृतीय, लंबी कूद में चांदनी प्रथम, अंजलि द्वितीय और ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मंच संचालन अमरनाथ सिंह एवं लेखा विभाग अभिनेश सिंह, जितेंद्र भदोरिया, उदयभान सिंह, आनंद कुमार पांडे, मनोज कुमार, चंद्रभूषण और खेलकूद संचालन व्यायाम शिक्षक सर्वेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, निखिल पाल, सीएल यादव, सर्वेश कुमार, मंजरी सिंह, नमिता सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, त्रिलोकी नाथ का योगदान रहा। प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल रोझइया भीषमशाह, नवरंग बालिका स्कूल उमरी, गंगादीन तिवारी नेवढ़िया, बलिकरन सिंह स्मारक विद्यालय जगतपुर, डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज धोबहा, पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर हाई स्कूल जगतपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।