BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

अभयदाता मंदिर में पूजा अर्चना, पदाधिकारियों के साथ बैठक में बनाई रणनीति

– भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने जिले में कमल खिलाने का कार्यकर्ताओं काे दिलाया संकल्प

रायबरेली : भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने शनिवार को सुबह अभयदाता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं कचहरी रोड स्थित होटल सत्या में बैठक करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के आयोजन पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में कमल खिलाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की ओर से मिले दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने के साथ प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक आसानी से पहुंच रहा है। पार्टी की नीतियों और रीतियों को जन-जन पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिले भर में आयोजन होंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय तलरेजा, पूर्व जिला महामंत्री विशाल पांडेय, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा शिवम सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य शिवेंद्र सिंह, भूपेंद्र श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, पंकज मुरारका आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि जिले में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।