
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों को क्षय रोग के बारे में किया गया जागरूक
शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल प्लाजा सलोंन पर रविवार को राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम(एनटीईपी) के तहत में पीएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है । यह माईकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के द्वारा होती है । टीबी संक्रमित व्यक्ति के छींकने व खाँसने से फैलती है । टीबी संक्रमित व्यक्ति के खाँसने पर 3000 से ज्यादा टीबी के बैक्टीरिया उसके मुंह से निकलते हैं जबकि एक टीबी का बैक्टीरिया ही टीबी के के लिए काफी है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि बहुत जरूरी है कि टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी हो जिससे कि बीमारी की पहचान समय से हो पाए । जब बीमारी की पहचान समय से होगी तो जांच और इलाज भी सही समय से शुरू हो जाएगा । टीबी के मुख्य लक्षण हैं – दो हफ्ते से अधिक खांसी, खांसी के साथ खून आना, भूख न लगना एवं वजन कम होना तथा शाम को बुखार आना तथा रात में पसीना आना | उन्होंने बताया कि जांच तथा इलाज की सुविधा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है । अगर परिवार के सदस्यों, दोस्तों और पड़ोसियों में इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें । कार्यक्रम में एनटीईपी की टीम तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मुकेश, शिव प्रकाश, लव कुश, पीएनसी कंपनी के कर्मचारी एवं श्रमिक आदि मौजूद रहे।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद