BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली में देवर – भाभी समेत चार की थमी सांस

सलोन, ऊंचाहार और डलमऊ की घटना, अज्ञात वाहन की तलाश

हंसराज

रायबरेली। जौनपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के भदोखर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। सोमवार देर रात निमंत्रण से लौट रहे भेदपूरपुर गांव निवासी बाइक सवार तीन लोगो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने बाइक सवार देवर-भाभी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक युवक की पत्नी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भदोखर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भदोखर थाना क्षेत्र के भैदपुर गांव निवासी राकेश कुमार (41) पुत्र अवसान अपनी पत्नी राजपती (38) और परिवार की भाभी श्रीमती (38) पत्नी श्रीराम के साथ एक ही बाइक से सवार होकर बीती रात रिश्तेदारी रामपुर, जमुनापुर थाना ऊंचाहार गए हुए थे। देर रात निमंत्रण करने के बाद तीनों लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे।इसी दौरान सनही गांव के पास यादव ढाबा के निकट रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन पहुंचाया। सीएचसी पहुंचे तीनों घायलों में युवक राकेश और उसकी भाभी श्रीमती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक राकेश की पत्नी राजपती की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही मृतक महिला के पास आधार कार्ड मिलने पर उसके घर वालों को लोगों ने दुर्घटना की जानकारी दी।वही जैसे ही रिश्तेदारों और ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया।सलोन कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि दुर्घटना भदोखर थाना क्षेत्र की है। इसलिए वही की पुलिस पोस्टमार्टम समेत अन्य कानूनी कार्रवाई करेगी। भदोखर थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि पुलिस को सलोन सीएचसी भेजकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
हादसे में बुजुर्ग की गई जान
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे नया पोस्ट सोंडासी गांव के रहने वाले शिवमोहन प्रजापति (75) गांव से मुराई बाग भंडारे में शामिल होने आ रहे थे। जैसे ही लालगंज मुराई बाग लालगंज संपर्क मार्ग पर नाथ खेड़ा गंगानगर पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे  ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।  दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में प्रतापगढ़ और रायबरेली जनपद की सीमा एक साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसे एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।  यह हादसा लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ब्रह्मौली गांव के पास हुआ है। प्रतापगढ़ जनपद के गांव परसई थाना नवाबगंज निवासी दौलत कुमार (50 वर्ष) साइकिल से अपने घर जा रहे थे। तभी ब्रह्मौली चौराहा के पास सड़क पार करते समय किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इस बीच हादसा करने वाला वाहन तेजी के साथ भाग गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और उन्हें सीएचसी भेजा। इससे पहले कि घायल सीएचसी पहुंचता कि रास्ते में मौत हो गई। सीएचसी पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सीएचसी प्रशासन ने मेमो द्वारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची ऊंचाहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन की खोजबीन सीसीटीवी की मदद से की जा रही है ।
इनसेट
खड़ी कार में बाइक चालक टकराया, घायल
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग पर स्थित गूढ़़ा में खड़ी कार में बाइक टकरा गई। इसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया। कार चालक सौरभ पाल परिवार को लेकर जगदीशपुर से कानपुर जा रहा था। तभी रास्ते में चालक ने कार को गूढ़ा में हाईवे किनारे खड़ी कर दिया। इसी दौरान पीछे से आए बाइक चालक रवि पुत्र विनोद कुमार निवासी केसरी खेड़ा मजरे गूढ़ा, थाना शिवगढ़ टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक रवि उछलकर कार के पिछले शीशे में जा टकरा गया। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी बिन्ध्य विनय ने बताया कि मामले में अभी तक किसी प्रकार के तहरीर नहीं मिली है