BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

47 प्रधानों पर लटकी कार्रवाई तलवार

 

प्रधानों के खिलाफ भ्रष्टाचार की 2019 से लंबित जांच, संबंधित विभागाध्यक्षों को किया तलब

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : विभागीय सेटिंग-गेटिंग करके भ्रष्टाचार की फाइलों को दबवाने वाले प्रधानों पर जल्द कार्रवाई तय है। डीएम ने मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को जल्द जांच को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शिथिलता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में अलग-अलग विकास खंडों में 47 प्रधानों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
जिले में 2019 से प्रधानों और कोटेदारों के खिलाफ कई जांच लंबित हैं। इधर कुछ समय से नई शिकायतें भी आने लगी हैं। इसमें अधिकांश भ्रष्टाचार और मनमानी की है। कुछ मामलों में तो कई-कई बार जांच हो चुकी है, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। ऐसे में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ऐसी सभी फाइलों को तलब किया है। जिला पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों में भ्र्ष्टाचार से जुड़ी लंबित जांचों को जल्द से जल्द निपटाये जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा है कि जिस भी विभाग में जांचे चल रही हैं, उन्हें समय से निपटारा कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले भर में प्रधानों, कोटेदारों,विभागो में चल रही लंबित जांचों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस समय ज़िले भर में लगभग 47 प्रधानों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार से जुड़ी जांचें लंबित हैं। इन सभी जांचों पूरी होने जाने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर, डीपीआरओ नवीन सिंह का कहना है कि 2019 से करीब 47 प्रधानों के खिलाफ जांच लंबित है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा।