BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जिले में नही थम रहा अपराध, एडीजी ने की समीक्षा

 एडीजी ने लापरवाह थानाध्यक्षों की लगाई क्लास

रायबरेली। जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन (एडीजी) एसवी शिरडकर बुधवार को रायबरेली पहुंचे। इस दौरान एडीजी ने अपराधियों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करने की बात कही, बल्कि सभी को जनता के बीच अच्छी छवि रखने की नसीहत दी। लापरवाह थाना प्रभारियों के लिए रही को अपराध नियंत्रण करने के निर्देश के साथ-साथ हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार काम करना होगा।

दोपहर करीब 12 बजे एडीजी पुलिस लाइंस स्थित सभागार पहुंचे। एडीजी एसवी शिरडकर ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एएसपी संजीव कुमार सिन्हा के अलावा समस्त सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। एडीजी की बैठक मे उनका पूरा फोकस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना रहा। हाल ही में जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने नाराजगी जताई। एडीजी ने थाना प्रभारियों की लगभग 15 मिनट तक क्लास लगाई। कहा कि चोरी, लूट की जो घटनाएं क्षेत्र में हुई हैं, उनका तत्काल खुलासा किया जाए। क्षेत्रीय जनता से सीधा संवाद किया जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए संभ्रांत लोगों की मदद ली जाए। हिस्ट्रीशीटरों को निगरानी की जाए। पड़ोसी जनपदों की सीमा पर चेकिंग गहनता से कराई जाए। थानों पर पहुंचने वाले फरियादियों से थाना प्रभारी और उनके मातहत अच्छी तरीके से पेश आए। महिला अपराध पर सख्त कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारियों के बाद एडीजी ने एसपी, एएसपी व सीओ के साथ गुप्त मीटिंग की। मीटिंग के बाद एडीजी वापस लखनऊ लौट गए।

 

इनसेट

बढ़ रहे अपराध को लेकर आये थे एडीजी

जिले में चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातों में पुलिस के लचीले रूख और बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारी काफी नाराज हैं। माना जा रहा है कि इसी को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसवी शिरडकर रायबरेली पहुंचे और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी समेत सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को जनता से सीधा संवाद बनाकर अपराधियों को जेल भेजने की हिदायत दी है। अभी हाल ही में गुरबख्शगंज में चोरियां व गदागंज में लूट जैसी बड़ी घटनाएं हुई है।

 

युवक को पीटने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज

रायबरेली। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चक गोड़वा गांव में बुधवार को भदोखर क्षेत्र के रैली कल्यानपुर गांव निवासी युवक को उसी के गांव के कुछ लोगों ने घेर कर लाठी-डंडों व लोहे के राड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक ही घर के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भदोखर थाना क्षेत्र के रैली कल्याणपुर गांव निवासी करुणा शंकर साहू पुत्र राम सहाय साहू व गांव के ही चतुरी पासी के बीच एक जमीन विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। बुधवार को सुबह दस बजे के आसपास, करुणा शंकर साहू किसी कार्य से अटौरा चौकी के गांव चक गोड़वा गए थे, जहां कई लोगों ने घेर उन्हें मारा पीटा। पुलिस ने मौके पर जाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

वृद्ध पर कुल्हाड़ी से हमला, बेटे से मारपीट

ऊंचाहार, रायबरेली। जमीन विवाद में एक वृद्ध पर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह रक्तरंजित हो गया। उसके बचाव में आए उसके बेटे को भी मारपीट करके घायल कर दिया गया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरारमऊ का है। गांव के पवन कुमार शुक्ल का गांव के कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा है। उनका कहना है कि बुधवार की सुबह उनके पिता लल्लन प्रसाद शुक्ल अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी उनके प्रतिपक्षी कुल्हाड़ी लेकर आए और गाली गलौज करते हुए उनके पिता पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो अपने पिता को रक्तरंजित अवस्था में पड़े देखा। उनका बचाव करने दौड़े तो उन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इससे वह भी घायल हो गए। इसके बाद वह लोग धमकी देते हुए भाग गए। अपने घायल पिता को लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी। पुलिस ने दोनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

 

 

 

ट्रक से कुचल कर युवक की मौत

 

अमावां, रायबरेली, अमृत विचार। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार की रात रायबरेली से घर लौट रहे। एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के जसनगंज मजरे बंदीपुर गांव का अशोक कुमार (35) बाइक से मंगलवार की रात करीब 11 बजे रायबरेली से अपने घर लौट रहा था, तभी रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर राही के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने अशोक को कुचल दिया। घटना की भयावता का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि युवक का शव ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना में शामिल चालक को ट्रक समेत कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा गया है। छानबीन जारी है।

 

 लटकता मिला युवक का शव

मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह मड़ैया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव गमछे से लटकता मिलने पर हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन शुरू कर दी है। मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपा मऊ गांव निवासी शिव बालक पासी (48) पुत्र शंभू का गांव में ही मंगलवार की शाम कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। शिवबालक ने अपने मूल घर से कुछ दूरी पर अपने सोने के लिए छप्पर की मड़ैया बना रखी है। आज तड़के शिव बालक अपने पुराने घर से मड़ैया में सोने के लिए आया था। सुबह मड़ैया पहुंचे परिजनों को शिव बालक का शव गमछे के सहारे लटकता मिलने पर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया जांच पड़ताल जारी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

————————