BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

भारतीय समर्थकों के प्यार से अभिभूत अफगानिस्तानी खिलाड़ी

– स्टेडियम में अफगानिस्तान के समर्थन में समर्थक, जीत के बाद जोश में आए इरफान ने राशिद के साथ किया डांस

नई दिल्ली : शायद यह पहला मौका होगा, जब पाकिस्तान को भारत ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान के साथ भी हार के अपमान का घूट पीना पड़ रहा है। वन डे वर्ल्ड कप में जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान टीम का भारतीय दर्शकों ने समर्थन किया इससे पूरी पाक टीम दबाव में आ गई। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भी ऐसी स्थिति से सामना करना पड़ सकता है। हाल यह रहा कि अफगानिस्तान की जीत के बाद पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया। यहां तक कि कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी मैदान में उतर आए और राशिद के साथ जमकर डांस किया। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है।

 

उलटफेर के साथ छठे स्थान पर पहुंची अफगानिस्तान की टीम

वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने दो बड़े उलटफेर करते हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराया है। सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक किसी ने सोचा नहीं होगा कि 18 दिनों के अंदर अफगानिस्तान जैसी टीम दो वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी टीम को एकतरफा अंदाज में हरा देगी। अफगानिस्तान की निगाहें अब सेमीफाइनल पर होगी। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में जाने के लिए कई बड़े उलटफेर और करने होंगे, लेकिन उनके लिए ऐसा करना अब कोई बड़ी बात नहीं होगी।

इरफान के डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर

वनडे वर्ल्ड कप में दो चैंपियन टीमों को हराने के बाद अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल के वास्तविक दावेदारों में से एक है और चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत इस युवा टीम की उम्र बढ़ने का संकेत होगी, जो अब इस टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी तलाश कर रही है। पिछले आठ सालों में अफगानिस्तान की टीम ने कई बड़ी ऊंजाईयों को देखा है और इन आठ सालों में टीम में किसी खिलाड़ी के अहम रोल के बारे में बात होगी तो राशिद खान का नाम जरूर सामने आएगा। राशिद खान ने पाकिस्तान को हराने के बाद पूरे मैदान में डांस किया। अफगानिस्तान टीम के लैप ऑफ ऑनर के दौरान, राशिद ने पठान को देखा, जो टीवी पर शो करने में व्यस्त थे। डांस शुरू करने से पहले दोनों ने गर्मजोशी से एख दूसरे को गले लगाया और यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इरफान ने डांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुझाव दिया कि राशिद ने अफगानिस्तान को पाकिस्तान को हराने का अपना वादा निभाया और उन्होंने एक साथ डांस करने का अपना वादा निभाया।

पाकिस्तान को आठ विकेट से करारी शिकस्त, बढ़ी मुश्किलें

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप का यह तीसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए। कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगाया। बाबर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवरों में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 282 रन तक पहुंचाया। दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया। सऊद शकील ने 25 और इमाम उल हक ने 17 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई को एक-एक सफलता मिली।

महज दो विकेट खोकर अफगानिस्तान ने लक्ष्य किया हासिल

283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की। गुरबाज और इब्राहिम ने पावरप्ले में ही 60 रन जोड़ लिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इब्राहिम ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रन जोड़े। इब्राहिम 87 रन के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा। शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। किसी विश्व कप में पहली बार अफगानिस्तान की टीम दो मैच जीती है। वहीं, वनडे में पहली बार पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है।