BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

अंजली, अस्मिता और तनू ने निबंध में मारी बाजी

स्वच्छता पखवाड़ा में निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों का सम्मान

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सचिव/अपर जिला जज उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में 02 से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसमें विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला जज तरुण सक्सेना ने बेहतर प्रदर्शन पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिला जज द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में अंजली मौर्या, ऑक्सपोर्ड पब्लिक स्कूल सलोन, अस्मिता तिवारी सिटीजन पब्लिक स्कूल सलोन, तनू इंदिरा गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय प्रगतिपुरम रायबरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकास, मोहिनी, दिव्या द्विवेदी ने द्वितीय, जबकि सतीश, इकरा बानो व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में मीनाक्षी प्राथमिक विद्यालय अहल डीह, मणिशंकर कम्पोजिट विद्यालय रोझझया भीखमशाह, प्रगति चौरसिया इन्दिरा गाँधी महिला महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फरहान अहमद, कोमल, अंशिका श्रीवास्तव ने द्वितीय और आफिया बानो, गरिमा सिंह व अनुपम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल समिति के अध्यक्ष तरुण सक्सेना जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व समिति के अन्य सदस्यगणों ने पुरस्कृत किया।