BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

एसडीएम सहित राजस्व टीम पर हमला, गाड़ी पर पथराव

अवैध कब्जा हटाने के दौरान खूब बवाल, कोतवाली पहुंच बचाई जान

केशव बाजपेई

अमेठी। अवैध कब्जा हटवाने राजस्व टीम के साथ गई एसडीएम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया। इतना ही नहीं आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम समेत अन्य कर्मियों से मारपीट कर गाड़ी पर पथराव भी कर दिया। कोतवाली पहुंचकर किसी तरह सभी ने जान बचाई।

मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित माधोपुर वार्ड नंबर 13 में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। हमले में एसडीएम प्रीति तिवारी, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी और लेखपाल सिराज अहमद घायल हो गए। आक्रोशित महिलाओं ने एसडीएम को वाहन से खींचकर मारपीट किया। वहीं, सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई।

बताते है कि माधोपुर निवासी भोला नाथ सिंह ने सरकारी चक रोड पर कब्जे की शिकायत की थी। बुधवार को शिकायत के आधार पर एसडीएम प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची। टीम में नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, कानूनगो संतोष सिंह, लेखपाल मनीष सरोज, गौरव यादव, कुलदीप यादव, रंजीत यादव, अनूप गुप्ता और सिराज अहमद शामिल थे।

जैसे ही टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, गांव के दबंगों ने पथराव और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में टीम के कई सदस्य घायल हो गए। महिलाओं ने एसडीएम की गाड़ी को घेरकर उन्हें खींच लिया और उनकी गर्दन पकड़ ली। स्थिति गंभीर होते देख राजस्व टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई और गौरीगंज कोतवाली पहुंची।

एएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को गौरीगंज के वार्ड नंबर 13 माधोपुर तहसील सदर की राजस्व टीम एक भूमि विवाद के निस्तारण के सम्बन्ध में गई थी इसी बीच में आरोपी एवं उनकी परिवार की महिलाएं के द्वारा इकट्ठा होकर राजस्व टीम के सरकारी काम में बाधा डाली गई एवं उनके साथ अभद्रता की गई सूचना मिलते ही तत्काल पर्याप्त पुलिस बल पहुंच करके स्थिति को तुरन्त नियंत्रण में किया एवं तहरीर प्राप्त हुई है उसके आधार पर सुसंगत धराओं में अभियुक्त पंजीकृत किया जा रहा है इस प्रकरण में संलिप्त 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।

शिकायतकर्ता भोला नाथ सिंह ने बताया कि गाटा संख्या 291 चक रोड पर उदयभान सिंह और उनके परिजनों ने टिन शेड लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था। वह 2019 से इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बुधवार को टीम जब मौके पर पहुंची, तो दबंगों ने हमला कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीओ अखिलेश वर्मा, महिला थाना प्रभारी समेत जामो व मुंशीगंज थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। एसडीएम और अन्य अधिकारी गौरीगंज थाने में मौजूद हैं। पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, प्रशासन ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि बुधवार को तहसील गौरीगंज की उपजिलाधिकारी राजस्व टीम के साथ गौरीगंज माधोपुर के वार्ड नंबर 13 पर सरकारी अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी जिन पर सरकारी जमीन पर जिनका अवैध कब्जा था उन्हीं के पुरुष एवं महिलाओं ने सरकारी गाड़ी पर पत्थर चलाए है एवं खींचतानी एवं अभद्रता की गई है जिसमे विधिक कार्यवाही की जा रही है