BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

गाजा पर हमले तेज, अमेरिका ने इजराइल को भेजे हथियार

गाजा पर हमले तेज, अमेरिका ने इजराइल को भेजे हथियार

  • इजराइल पर संघर्ष विराम का कोई दबाव नहीं

गाजा पट्टी। दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में शनिवार रात से भारी लड़ाई जारी है। वहीं, इजराइली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है। गाजा में हमले ऐसे वक्त में बढ़ गए हैं जब अमेरिका ने लड़ाई रोकने के हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बाधित कर दिया और अपने करीबी सहयोगी को और युद्ध सामग्री भेजी है जिसके बाद इजराइल ने अपना अभियान तेज कर दिया है। हजारों फलस्तीनी नागरिकों की हत्या और गाजा की करीब 85 फीसदी आबादी के विस्थापन के बाद इजराइल को बढ़ते अंतरराष्ट्रीय रोष और संघर्ष विराम के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बहरहाल, अमेरिका ने लड़ाई को खत्म करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी ‘वीटो’ शक्ति का इस्तेमाल कर हाल के दिनों में इजराइल के अभियान में अहम सहयोग किया है। उसने इजराइल को 10 करोड़ डॉलर से अधिक के हथियार बेचे हैं। अमेरिका ने हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर जैसे किसी हमले को दोहराने से बचने के इजराइल के लक्ष्य के प्रति अटूट समर्थन जताया है। इजराइली सेना उत्तरी गाजा में भारी विरोध का लगातार सामना कर रही है जहां हवाई हमले में सभी इमारतों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। इस महीने की शुरुआत में इजराइली सेना खान यूनिस में घुसी थी। खान यूनिस के निवासियों ने कहा कि उन्होंने रातभर लगातार गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमानों ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर में और उसके आसपास बमबारी की। हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल-हमास युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है जिनमें करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है।