BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

आयुष, ईशा, आदर्श और अनुभवी ने भरा फर्राटा

– भारत विकास परिषद की ओर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगता

रायबरेली : भारत विकास परिषद की ओर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बालक एवं बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस चार गुणे सौ मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने दमखम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संयोजक वाणी पांडेय, सहसंयोजक हरिशंकर मिश्रा की देखरेख में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आयुष सिंह मोदी पब्लिक स्कूल प्रथम, विशाल सिंह एमएम पब्लिक स्कूल द्वितीय, शौर्य शुक्ला रेयान इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग में ईशा सिंह मोदी पब्लिक स्कूल प्रथम, मुदिता वर्मा रेयान इंटरनेशन स्कूल द्वितीय, अंजलि बालिका इंटर कॉलेज देवानन्दपुर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में आदर्श द्विवेदी मोदी पब्लिक स्कूल प्रथम, सत्येन्द्र एमएम पब्लिक स्कूल द्वितीय, फहद खुर्शीद रायन इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग में अनुभवी पटेल रेयान इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, काव्या बालिका इंटर कॉलेज देवानन्दपुर द्वितीय, अंशिका पाल मोदी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रही।
बालकों की रिले रेस में रायन इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सेंट जेम्स स्कूल द्वितीय, वीएएस स्कूल तृतीय, बालिका वर्ग में रेयान इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल द्वितीय, सेट जेम्स स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि डब्लू सिंह, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत शुक्ला ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। भारत विकास परिषद अध्यक्ष गजानन खूबेले, सचिव राजाराम मौर्य, शिवकुमार गुप्ता, नवल किशोर बाजपेई, राकेश कुमार मिश्रा, डॉ सन्त लाल, कमलेश श्रीवास्तव, डॉ आरबी श्रीवास्तव, जय शंकर प्रसाद वाजपेयी आदि मौजूद रहे।