BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

फर्जी दस्तावेज के सहारे बने शिक्षक, एफआइआर दर्ज

– बीएसए ने आरोपित शिक्षकों को किया बर्खास्त, महराजगंज विकास क्षेत्र का मामला

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : फर्जी दस्तावेज के सहारे शिक्षक बनना भारी पड़ गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। साथ ही बीईओ एफआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला महराजगंज विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खेरवा का है। यहां पर तैनात फतेहपुर जनपद के बड़ा गांव,अहरिया निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र राम पाल द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर सरकारी नौकरी पाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक करीब दो दशक से अधिक समय से फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक की नौकरी कर रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आरोपित शिक्षक के खिलाफ जांच हुई, तो दस्तावेज फर्जी मिले। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। वहीं गुरुवार को महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी को फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने फर्जी दस्तावेज से नौकरी हासिल करने वाले नरेंद्र कुमार के खिलाफ कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर जालसाजी, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जानकारी होते ही आरोपित शिक्षक फरार हो गया है। बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त करते हुए मुक़दमा दर्ज कराया गया है। जल्द ही रिकवरी की भी कार्रवाई होगी।