BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

29 साल से शिक्षा विभाग की आखों में झोंक रहा था धूल, अब बर्खास्त

जन्मतिथि में हेराफेरी कर बने शिक्षक के खिलाफ शिकायत, बीएसए ने जांच कराकर की कारवाई

प्रतापगढ़ : शैक्षिक अभिलेख में धांधली करके नौकरी हरियाणा वाले शिक्षक पर आखिरकार कार्यवाही हो गई। शिकायत के बाद बीएसए ने जांच कराई तो हर कोई अचंभित हो गया। प्रधानाध्यापक के जन्मतिथि में हेराफेरी का मामला सामने आया। जांच में खुलासे के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को बर्खास्त कर दिया।

बाघराय के नगरहन का पुरवा गांव निवासी नंद किशोर 1975 में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा में जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1958 दर्ज है। 1989 में पुनः हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होकर जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1964 दर्ज करवा लिया। इसी जन्मतिथि को दिखाकर 31 मार्च 1994 को प्राथमिक शिक्षक बन गए। प्राथमिक विद्यालय अतरसुई में वह प्रधानाध्यापक थे। इसकी शिकायत गांव के ही चंद्रिका प्रसाद मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व सचिव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद व बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से की। इसके बाद कई बार विभागीय जांच की गई, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। फिर शिकायत होने पर 13 अक्टूबर 2023 को बीएसए के निर्देश पर बीईओ संतोष श्रीवास्तव व बीईओ शिव बहादुर मौर्य ने अपनी जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंपी। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नंद किशोर ने शिक्षक नियुक्ति में धोखाधड़ी करके दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा देते हुए जन्मतिथि बदलवाकर नौकरी हासिल की थी। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक नंद किशोर को बर्खास्त किया गया है। जल्द ही प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर वेतन की रिकवरी भी कराई जाएगी।