BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

व्यक्ति के जीवन में मां से बड़ा से कुछ नहीं- पूनम सिंह

– कमला देवी फाउंडेशन की ओर से स्व. कमला सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर भंडारा

 

रायबरेली। गुरु तेग बहादुर मार्केट में कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने अपनी मां स्व. कमला सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मां को याद करते हुए उन्होंने कमला सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की व श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनकी बड़ी बहन गीता सिंह व ममता सिंह भी मौजूद रहीं। पूनम सिंह ने अपने हाथों से लोगों को प्रसाद वितरित किया।

कमला फाउंडेशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि इंसान के जीवन में मां बहुत बड़ा शब्द होता है। उसकी कोई भी व्याख्या नहीं की जा सकती। आज मैं अपनी मां को याद कर रही हूं। उन्हीं की याद में आज मैंने यह भंडारा रखा है। मैं चाहती हूं कि मेरी मां ने जो शिक्षा मुझे दी है उस पर मैं खरी उतरूँ। कमला फाउंडेशन के जरिए उनका आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहेगा।

पूनम सिंह ने कहा कि किसी भूखे को खाना खिलाना समाज की सबसे बड़ी सेवा होती है। कमला फाउंडेशन की तरफ से हर साल इस प्रकार का आयोजन करके हम पुण्य के भागीदार तो बनते ही है साथ में जरूरतमंदों की हम सेवा कर पाते हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य है लोगों की सेवा करना है। इस मौके पर अशोक परिहार, उपेंद्र सिंह, भोला काका, दिनेश सिंह, रवि सोलोमन, शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, दिलीप बाघवानी, डॉ आरके मोर्य, मंजेश, मोहम्मद मकसूद, पवन सिंह, लक्ष्मी सिंह, पिंटू सिंह, देशराज सिंह आदि मौजूद रहे।