BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

परीक्षा केंद्रों की सूची के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार

प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची पर नहीं लगी मुहर

दिगेंद्र प्रताप सिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल इंटर 2024 परीक्षा को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। परीक्षा केंद्रों की अंनतिम सूची को जारी कर दिया गया है। आपत्तियां भी मांगी जा चुकी है। अब नई सूची जो कि अंतिम होगी, हर किसी को उसका इंतजार है। बोर्ड की ओर से जल्द ही सूची जारी करने के संकेत मिलने लगे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से यूपी बोर्ड को परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने का 10 दिसंबर तक समय दिया गया था, लेकिन कई जिलो से अभी प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी जोरों पर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर पुस्तिकाओं की छपाई से लेकर प्रश्नपत्रों की छपाई तक का काम समय से पूरा कराने में लगा है। वहीं परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अभी तक फाइनल नहीं हुई है। यूपी बोर्ड को परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल करने के लिए 10 दिसंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन जिलों के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सूची फाइनल नही हो सकी। 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ संभावित केंद्रों की सूची पहले जारी की गयी है। बोर्ड की तरफ से 7864 संभावित केंद्रों की सूची जारी की गई है। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश बोर्ड सचिव ने दिया था। संभावित सूची में इस बार 1017 राजकीय स्कूलों के साथ 3537 एडेड विद्यालयों और 3310 वित्त विहीन विद्यालयों की संख्या है।

जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया गया था कि आपत्तियाें का सही प्रकार से निस्तारण कर जिला समिति को सौंपे। लेकिन समय खत्म होने के बाद भी प्रदेश में करीब 60 से अधिक जिलों में परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची फाइनल नहीं की जा सकी है। जिसमें प्रयागराज भी शामिल है। प्रयागराज में भी यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी नहीं हो सकी। इस बारे में डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिला समिति के सामने केंद्रों की अंतिम सूची सौंप दी गई है। सूची में मुहर लगने के लिए सोमवार तक का अंतिम समय दिया था। जबकि मुहर नही लग सकी है। वहीं बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि इसी सप्ताह परीक्षा केंद्रों की अंतिम जारी किसी भी हाल में जारी हो जाएगी।