

माध्यमिक शिक्षा खेल सचिव अजय सिंह चंदेल ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि जिले भर से करीब एक सैकड़ा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर- 19 बालक में जीआइसी अटौरा हिमांशू, जीआइसी से सक्षम, मिजान, विशाल, एमजीआइसी से रजत सिंह, शोएब, विवेक अग्रहरि, रिषभ, रत्नेश कुमार, अनुराग पटेल, अमन पटेल, कपेंद्र, अंशुल मिश्रा, निर्भय नारायण श्रीगांधी विद्यालय बछरावां, रितेश सिंह रायन इंटरनेशनल स्कूल, सुशील इंटर कालेज अरखा, मो. जयान, साजन, कुलदीप, शानू सोनकर को चुना गया। इसी तरह अंडर- 17 बालक में कार्तिक तिवारी, अनमोल यादव, स्नेहित श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा सेंट पीटर्स, अभिषेक गौतम जनपद इंटर कालेज हरचंदपुर, रूद्र प्रताप सिंह एनएसपीएस, उत्कर्ष त्रिपाठी सिटीजन पब्लिक स्कूल, रामसजीवन देदौर इंटर कालेज, मो. समीर एसजेएस, अमन अग्रहरि सिटीजन सलोन, शशांक प्रताप सिंह जीबीएस, अनुभव सिंह समता इंटर कालेज बछरावां, निखिल गुप्ता एमजीएसआइसी बछरावां, हेमंत सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल, शिवम यादव जीआइसी, अक्षत उत्कर्ष पब्लिक स्कूल बछरावां को चयनित किया गया है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद