BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जरूरतमंद के जीवन में रोशनी बढ़ाना सबसे पुनीत कार्य : पूनम सिंह

– आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली में निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 278 रोगियों का परीक्षण

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली : अमावां विकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली में निश्शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये लोगों का परीक्षण कर दवा, चश्मा का निश्शुल्क वितरण किया गया। साथ ही जिन्हें आपरेशन की आवश्यकता थी उन्हें मुफ्त आपरेशन की भी व्यवस्था की गई। कैम्प में आये लोगों ने ग्राम प्रधान पूनम सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जागरुक जनप्रतिनिधि होने की वजह से आज हमारी ग्राम पंचायत डिडौली जिले में प्रथम स्थान पर है।
ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी पूनम सिंह ने कहा कि परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद है जिनकी प्रेरणा से मैं अपनी जनता की सेवा कर पा रही हूं। मेरा हमेशा एक ही उद्देश्य रहता है कि अपनी ग्राम पंचायत का किस प्रकार और बेहतर विकास कर सकूं। जब तक परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद है तब तक मैं इसी सेवा भाव से सेवा करती रहूंगी। साथ ही बहुत जल्द ही हमारी ग्राम पंचायत डिडौली में दिव्यांगजनो एवं मूक-बधिरो के लिए कैम्प का आयोजन होगा, जिसमें ट्राई साइकिल एवं परीक्षण उपरांत कान‌ की मशीन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। आयोजित कैम्प में 278 लोगों का परीक्षण किया गया। परीक्षणानुसार सभी का इलाज किया गया। इस अवसर पर गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।