
– बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कोरिहर में गांव चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं में भरा जोश
रायबरेली: बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और कहा कि बसपा पूरे देश में अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही है। भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दो पार्टियों की जहां-जहां सरकारें हैं वहां की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। इनके सारे वादे झूठे साबित हो रहे हैं। बसपा शासन काल में सबके साथ बराबरी का व्यवहार किया जाता था। बसपा ने अपने शासन काल में जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम किया है।
हरचंदपुर विधानसभा स्थित सतांव सेक्टर के कोरिहर गांव में बहुजन समाज पार्टी ने गांव चलो अभियान की कड़ी में सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप आयोजित किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनायेगी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए कहा। उन्होंने बसपा के पुराने नारों को एकबार फिर से ताजा करते हुए कहा कि वोट हमारा, राज तुम्हारा, नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है।

उन्होंने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ी हैं। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बसपा की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बसपा शासन काल में सभी के हितों का बराबर ख्याल रखा जाता है। दलितों, पिछड़ों और महिलाओं पर अन्याय और अत्याचार नही होने पाता है।

कैंप में सबसे पहले मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया। कैडर कैंप का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष बालकुमार गौतम ने किया। उन्होंने संचालन करते हुए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया और कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरे प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने जा रही है और सबसे अधिक सीटें जीत रही है। इस अवसर पर विजय अंबेडकर, हरि बहादुर मौर्य, अमरनाथ कोरी, सुरेश कोरी, रामविलास लोधी, धर्मेंद्र गौतम, रत्नेश चौधरी, गंगा सागर पासी, राकेश गौतम, प्रवेश साहू, प्रेम शंकर, रामकिशोर पासी, राजेंद्र प्रसाद सरोज, शीतला प्रसाद कुशवाहा, डॉ. बृजेश पाल, राम लखन पाल, हरिश्चंद्र गौतम, दिनेश चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यहां पर बसपा, बीवीएफ और बामसेफ की जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और सेक्टर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
More Stories
रायबरेली में पकड़ा गया झारखंड टप्पेबाजों का गैंग
कब्जा दिलाने पहुंची राजस्व टीम से धक्का-मुक्की
मानव श्रंखला बना बच्चों ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश