BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

वाराणसी में प्रेमी को घर बुलाकर रस्सी से बांधकर जिंदा जलाया

प्रेमिका के पिता पर आरोप, रस्सी से बांधकर की जमकर पिटाई फिर पेट्रोल छिड़ककर किया आग के हवाले

शशांक सिंह राठौर

वाराणसी : बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर पहले रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की। इसके बाद पेट्रोल उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया। आग से घिरा युवक घर से बाहर चिल्लाता हो निकला, जिसे देख आस पड़ोस के लोगों के होश उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर टिसौरा की है।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कोपा पतरही निवासी शुभम सेठ पुत्र राम प्रसाद सेठ अपने पांच भाईयो और पांच बहनों में तीसरे नंबर का भाई था। मृतक गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र के मौधा स्थित शुभम ज्वेलर्स और वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र के अकथा में भी शुभम ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान का संचालन करता था। इसी दौरान चोलापुर थानाक्षेत्र के बेनीपुर टिसौरा की रहने वाली युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को जानकारी हुई तो युवती के पिता को नागवार गुजरी। बताते है कि प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव ने प्रेमी मृतक शुभम सेठ को शादी के लिए बातचीत करने के लिए नए साल के अवसर पर अपने घर बुलाया। प्रेमिका के पिता के द्वारा बुलाने पर प्रेमी मृतक शुभम सेठ अपनी प्रेमिका के घर बेनीपुर टिसौरा थाना चोलापुर शाम करीब छह बजे खाली होकर गया। ज्यों ही शुभम सेठ अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा उसी समय प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव और उनके परिजनों ने शुभम सेठ की रस्सी से बाधकर जमकर लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। इसके बाद पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया। आग लगने से रस्सी के जलने पर अपने जान बचाने के लिए जलता हुआ शुभम सेठ बाहर निकलकर भागने लगा और बचाओ बचाओ की आवाज लगाने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने मामले की सूचना चोलापुर पुलिस को दिया मौके पर सूचना पर चोलापुर पुलिस पहुंची और घायल जले हुए शुभम सेठ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती करवा दिए लेकिन हालत नाजुक होने के बाद कबीरचौर रेफर कर दिया उधर मामले की सूचना चोलापुर वाराणसी की पुलिस ने परिजनों को दी,सूचना मिलते ही परिजन मौके पर कबीरचौरा हास्पिटल पहुंचे जहा पर परिजनों समेत चोलापुर पुलिस और मजिस्ट्रेट को मृतक ने पूरे मामले का अपना बयान जिंदा रहते हुए घायलवस्था में दिया लेकिन नब्बे प्रतिशत जलने के कारण घायल के परिजनों ने इलाज हेतु शिवपुर के भरलाई स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती करवा दिए जहा पर इलाज के दौरान सुबह आठ बजे के करीब प्रमिका के परिजनों के द्वारा जलाए जाने के कारण घायल शुभम सेठ की मौत हो गई ,मौत हो जाने पर मृतक के परिजन आग बबूला हो गए और दोषियों के विरुद्ध गिरफ्तारी और कठोर कार्यवाही की माग करते हुए रोने बिलखने लगे ,सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किए लेकिन परिजनों की माग थी कि घटना की सूचना चोलापुर पुलिस को उसी दिन लिखित दी गई लेकिन चोलापुर पुलिस दोषियों को बचाने के फिराक में लगे रहे और तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज किए लेकिन शिवपुर प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने मामले की सूचना चोलापुर पुलिस को दी मौके पर चोलापुर पुलिस के पहुंचने पर मृतक के परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शिवपुर पुलिस को शव सुपुर्द किए ,वही मृतक की माता किरन देवी पत्नी रामप्रसाद सेठ निवासी कोपा पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर ने रोते बिलखते हुए पूछताछ में बताया कि मेरे बेटे से पिछले सात सालों से चोलापुर थानाक्षेत्र के बेनीपुर टिसौरा की रहने वाली रश्मि यादव पुत्री राम अवतार यादव से प्यार मोहब्बत हो गया था और हमेशा रुपए और गहनों को मेरे बेटे से लिया करती थी दोनो लोग लिव एंड रिलेशन में पिछले सात सालों से रहते थे और दोनों आपस में शादी करना चाहते थे जिस मामले में लड़की के पिता ने बातचीत करने के लिए मेरे बेटे को बुलाया तो मेरा बेटा मुझे फोन करके सूचना दिया था और मिलने के लिए आया तो लड़की के घर वालो ने मेरे बेटे की पिटाई करते हुए रस्सी से बांधकर जिंदा जला दिए और आज इलाज के दौरान मौत हो गई वही मृतक का भाई विशाल सोनी ने बताया कि खुशहाल नगर कालोनी शिवपुर एम मेरे मकान से मेरे भाई शुभम सेठ को सब लोगो ने पकड़कर अपने साथ ले जाकर रस्सी से बांधकर पिटाई करते हुए पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिए जिसके कारण से आज मेरे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई ,वही मृतक के परिजनों ने चोलापुर वाराणसी की पुलिस को दिए गए तहरीर पर तीन दिनों तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने के कारण आगबबूला होते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं दे रहे थे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माग करने लगे,मृतक की माता किरन देवी की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने प्रेमिका रितिका यादव, उसके पिता राम अवतार यादव, माता राधिका यादव, चाचा राम अवध यादव, चाची वन्दना यादव और उसकी बड़ी बहन नीतू यादव निवासी बेनीपुरकला टिसौरा थाना चोलापुर वाराणसी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।