
– बचत भवन में मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन में जिले के 13 बाल विकास परियोजना कार्यालय- सहगोदाम, 92 आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास और 14 आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण का सजीव प्रसारण
रायबरेली: बचत भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन में जिले के 13 बाल विकास परियोजना कार्यालय- सहगोदाम, 92 आंगनबाड़ी केंद्रों के शिलान्यास और 14 आंगनबाड़ी केंद्रों के लोकार्पण का सजीव प्रसारण दिखाया गया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही छह माह पूर्ण करने वाले 10 बच्चों का अन्नप्राशन और 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।

मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं, किशोरियों में एनीमिया की दर में कमी लाने और 0-5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण की दर में कमी लाने, आम जन को उनके स्वास्थ्य व पोषण के विषय में जागरूक करने के लिए बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही मोटे अनाज से बनी रेसिपी, प्री स्कूल किट, हरी साग सब्जियों, पोषण मटका आदि काे देखा। मौजूद कार्यकत्रियों से जानकारी ली। इसके बाद आम जन को पोषण अभियान से जोड़ कर जन आन्दोलन का रूप देने के लिए पोषण रैली निकाली गयी, जिसे सीडीओ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए निरंतर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। साथ ही एनीमिया की दर में कमी लाने के लिए गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को उचित खान-पान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद