BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

प्रभावी प्रबंधन से स्वस्थ जीवन जी सकते हैं सेरेब्रल पाल्सी मरीज

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर आयोजित किया गया व्याख्यान

रायबरेली : विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर पीएमआर विभाग ने सेरेब्रल पाल्सी रोगियों के माता-पिता के लिए एक जन जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया। पीएमआर विशेषज्ञों ने सेरेब्रल पाल्सी के हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया। ऐसे रोगियों की देखभाल कैसे करें, उनके पोषण, उनकी चलने-फिरने की समस्याएं और बीमारी के किस चरण में किस उपचार की आवश्यकता है। उन्हें ऐसे रोगियों के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी लाभों और योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

नेत्र रोग विशेषज्ञ ने सेरेब्रल पाल्सी में भेंगापन और उपलब्ध उपचार विकल्पों पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने कहा कि स्थायी स्थिति होने के बावजूद, यह समय के साथ खराब नहीं होती है, और सेरेब्रल पाल्सी वाले व्यक्ति प्रभावी प्रबंधन के माध्यम से सामान्य और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। डीन प्रो. नीरज कुमारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल में एक विशेष क्लिनिक चलाया जा रहा है।

सीपी के मरीज इस विशेष क्लीनिक में आकर इलाज की सुविधा ले सकते हैं। पीएमआर विभाग में सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चे के लिए कंजरवेटिव से लेकर इंटरवेंशनल बोटुलिनम टॉक्सिन इंजेक्शन और सुधारात्मक सर्जरी तक सभी प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं। ऐसे मरीजों के लिए आयुष्मान योजना के तहत इलाज भी उपलब्ध है। इस अवसर पर पीजी रेजिडेंट छात्र ने सीपी बच्चों के लिए रंग भरने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें उमर, अनमोल, शिवांश, आरुषि, सारा ने खुशी से भाग लिया और पुरस्कार जीते। इस अवसर पर उपनिदेशक प्रशासन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं अपर चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी उपस्थिति से सेरेब्रल पाल्सी बच्चों को प्रेरित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया I