BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

लान टेनिस में ओपी सिंह और अमित उपाध्याय की जोड़ी चैंपियन

ए. गोल्ड स्मिथ स्पोर्टस एकेडमी मटिहा में लान टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मैच

रायबरेली : ए. गोल्ड स्मिथ स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे लॉन टेनिस टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में ओपी सिंह और अमित उपाध्याय ने प्रवीन सिंह और सोनू की जोड़ी को 2-1 से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी और विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी ने पुरस्कृत किया। इससे पहले एकेडमी के संस्थापक और प्रबंधक संजय वर्मा और श्वेता वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

एकेडमी प्रबंधक ने कहा कि यहां पर जल्द ही आल इंडिया टूर्नामेंट कराया जाएगा। इसमें देश भर से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। श्वेता वर्मा ने कहा कि एकेडमी में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिलाने की सुविधा है। समय-समय पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजित करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जाता है। फाइनल मैच में पहला सेट प्रवीन सिंह और साेनू की जोड़ी से 6-2 से जीत लिया। इसके बाद ओपी सिंह और अमित उपाध्याय की जोड़ी वापसी करते हुए 7-6 और 10-6 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।

आयोजक मोहम्मद अयाज़ ने बताया कि आगे भी ऐसे आयोजन कराए जाएंगे। मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी धीरेंद्र पुरुषोत्तम ने विजेता, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला वन अधिकारी आशुतोष जायसवाल ने उप विजेता को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि लान टेनिस में खिलाड़ियाें को कई अवसर मिलते हैं। विदेशों में यह खेल अत्यधिक लोकप्रिय है। विशिष्ट अतिथि ने एकेडमी संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि रायबरेली में ऐसी एकेडमी वाकई में काबिले तारीफ है।

अंत में टेनिस एसोसिएशन की सचिव श्वेता वर्मा, सभी आए हुए लोगो को धन्यवाद दिया। इस मौके पर राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजय, हंसराज, फरींद्र, हशमत, सुधीर, धीरेंद्र, करन , अनिल, शब्बू, सूरज, कंचन, रमा, प्रियंका, सौम्या, फिरोज़, रवि, आकाश, शिखर, उज्ज्वल शर्मा आदि मौजूद रहे।