BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार – इं. विनीत कुशवाहा

-समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष का जिले में जोरदार स्वागत, जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
 रायबरेली : समाजवादी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा ने मनोनयन के बाद जिले में प्रथम आगमन पर पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बछरावां कस्बे में जोरदार स्वागत किया गया। हरचन्दपुर, गंगागंज, त्रिपुला में भी कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह फूल-मालाओं से अभिवादन किया गया। जिला कार्यालय सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में बैठक कर समाजवादी छात्र सभा संगठन के विस्तार पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा ने कहा कि रायबरेली का समाजवादी छात्र सभा का संगठन आने वाले समय में छात्रों के हितों में जोरदार संघर्ष करेगी। महविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव समय पर हों, भाजपा सरकार की छात्र विरोधी दमनकारी नीतियों को उजागर करना छात्र सभा का उद्देश्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। शिक्षित बेरोजगार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराये गये थे। छात्रों की बेहतरी के लिए बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटाप योजना जैसी अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं देकर छात्रों को प्रोत्साहित किया गया था। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव कराकर छात्रों को नेतृृत्वकर्ता का अधिकार भी दिया गया था। वर्तमान भाजपा सरकार छात्रों को निराश एवं उपेक्षित किया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि प्रदेश की छात्र शक्ति समाजवादी पार्टी के साथ है। आगामी लोकसभा के चुनाव में छात्र अपना समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देकर वर्तमान सरकार को सत्ता से हटायेंगे।
प्रान्तीय नेता अनिल मास्टर, मो. हसीन, मो. अरशद खान, संदीप शुक्ला, शुभम लोहिया, राहुल मौर्या, विनायक सोनकर, मुशीर अहमद, मो. फहीम, कल्लू चौधरी, बृजेन्द्र पटेल, गंगा सागर, डा. जावेद, शुभम पाल, शिवबरन यादव, नरेन्द्र यादव, शकील मंसूरी, विनय यादव, राजू यादव, आदर्श भारती, देवतादीन पासी ने भी सम्बोधित किया। मानू पकाश पटेल, देशराज यादव, जीतेन्द्र यादव, समर बहादुर, प्रशांत लोहिया, बालेन्द्र सिंह, रवीन्द्र सिंह, अरविन्द संजय, रेहान कजियाना, सुशील मौर्या, दिलीप बहेलिया, सिराज, इम्तियाज, हमजा राजा, इसहार, घनश्याम यादव, अहमद हसन, अभिषेक यादव, दीपचन्द्र यादव, रंजीत पाल, राजीव यादव, सचिन यादव, देवेन्द्र यादव, अजीत कुमार, वीरेन्द्र यादव, दिलीप कुमार, देवतादीन यादव आदि मौजूद रहे।