
– राही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में चुनाव में 107 पड़े मत
रायबरेली : राही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में बुधवार को बाल संसद का चुनाव आयोजित किया गया। इसमें राेमा देवी ने बाजी मारी। विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया 13 अक्टूबर से प्रारंभ है। अधिसूचना से लेकर नामांकन, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन, चुनाव प्रचार इत्यादि प्रक्रिया से गुजरते हुए बुधवार को मतदान हुआ। मतदान में 107 बाल मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री पद के लिए चार प्रत्याशी दीपांशी (कक्षा 5), रोमा देवी (कक्षा 5), अनन्या (कक्षा 4), शिवांसी (कक्षा 5) ने दावेदारी की। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

विद्यालय में कुल 125 मतों के सापेक्ष 107 मत पड़े। बाल संसद के प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित रोमा देवी को कुल 48 मत मिले। दीपांशी को 32 मत, अनन्या को 14 और शिवांसी को 12 मत ही मिले। इसमें अनन्या व शिवांसी की जमानत जब्त हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवबहादुर और एसआरजी राजवंत ने रोमा देवी को विजेता प्रमाण पत्र देकर अधिकृत रूप से प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया।चुनाव में मनीषा ने पीठासीन अधिकारी, संजू ने प्रथम मतदान अधिकारी, आर्यन ने द्वितीय मतदान अधिकारी एवं बेबी ने तृतीय मतदान अधिकारी की भूमिका निभाई।

साथ ही एआरपी दिलीप कुमार, राज किशोर, जागेलाल, कंचन देवी, सुरेश कुमार, संत सेवक ग्राम शिक्षा सैनिक अंकुर यादव, अरविंद, सुधा, सोनाली, सान्या, सपेरी, रामदेव एवं जयकरन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस चुनाव में शिवबहादुर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अजय सिंह ने सहायक निर्वाचन अधिकारी, बंदना ने उप सहायक निर्वाचन अधिकारी, अंकुर ने मतगणना प्रभारी की भूमिका का निर्वहन किया।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद