BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

नगर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को दिए टैबलेट, गिनाई खूबियां

–  टैबलेट से  योजनाओं में आएगी पारदर्शिता, जल्द स्मार्ट क्लास और आईसीटी लैब की मिलेगी सुविधा

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली : शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट देने की योजना अब साकार होने लगी है। शुक्रवार को नगर क्षेत्र कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने प्रधानाध्याप, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को टैबलेट बांटे। साथ ही उपयोगिता बताते हुए कहा कि इससे शासन की योजनाओं में पारदर्शिता आएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से विभिन्न विभागीय कार्यो एवं निर्देशों को पूर्ण करना आसान होगा। आने वाले समय में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम से की जाएगी। शासन अपनी योजनाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से लागू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। जल्द ही कई विद्यालय में स्मार्ट क्लास और यूआरसी में आईसीटी लैब स्थापना का कार्य भी कराया जाएगा। इसका लाभ बच्चों को मिलेगा। बीईओ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है। टैबलेट के माध्यम से अब शिक्षकों को आन लाइन योजनाओं के बारे में जानकारी और उनसे संबंधित फीडिंग भी किया जा सकेगा।
लापरवाह शिक्षकों पर कसेगा शिकंजा
अकसर देरी से आने और बिना बताये गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने लगा है। आने वाले समय में इसी टैबलेट पर शिक्षकों की उपस्थिति भी दर्ज होनी तय है। वहीं कुछ शिक्षकों के हितकारी भी है। मानव संपदा के माध्यम से शिक्षकों की आसानी और बिना किसी लेनदेन के छुट्टियां सीसीएल मेडिकल अवकाश आदि को सुगम बनाया गया। इसी क्रम में अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे 1200 रुपये दिए जा रहे हैं, जिससे अभिभावकों को सीधा लाभ मिल रहा है। शिक्षकों को भी जूता मौजा बैग ढोने और वितरण करने से भी मुक्ति मिली है। विभाग की तरफ से सैमसंग कंपनी के टैबलेट दिए जाने से शिक्षक संघ की बहु प्रतीक्षित मांग विभागीय कार्यों के लिए निजी मोबाइल उपयोग से मुक्ति मिलेगी और निपुण ब्लॉक बनने की ओर अग्रसर हो सकेगा।