शतक बनाने से एक रन पीछे रह गए ईओ, आशुतोष इलेवन को 20 रन से शिकस्त

शशांक सिंह राठौर
रायबरेली। सीओ अमित सिंह के तूफानी शतक से अयाज़ इलेवन ने आशुतोष इलेवन को 20 रन से हरा दिया। हालाकि विपक्षी टीम से खेल रहे ईओ स्वर्ण सिंह और जिला वन अधिकारी आशुतोष ने शतकीय साझेदारी कर जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। डीएफओ ने मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा। नदीम क्रिकेट अकादमी में हुए क्रिकेट मैच में अयाज़ इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाए, जिसमें, सी ओ अमित सिंह ने 102 रन की तूफानी पारी खेली। अमित उपाध्याय ने 51 और कप्तान अयाज़ 28 रन पर नाबाद रहे।

जवाब में वन विभाग अधिकारी आशुतोष और ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 126 रनो की पार्टनर शिप की। जिसमे स्वर्ण सिंह ने शानदार बैटिंग करते हुए 99 और आशुतोष ने 56 रन, जबकि रेलवे अधिकारी प्रवीण सिंह ने 18 रनो का योगदान दिया। टीम 180 रन ही बना सकी। आशुतोष की टीम 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान अयाज़ ने शानदार बॉलिंग करते हुए नौ रन देकर तीन विकेट भी लिए, इस मैच के अंपायर संजय वर्मा, और वीरेंद्र सिंह रहे। इस अवसर पर, रेंज ऑफिसर फिरोज़, संजय वर्मा, हशमत अली, छन्नू लाल, फरींद्र, गुलाब सूरज,सोनू, मुकेश, सतीश, अमित , आकाश, शब्बू, रोहित, आदि मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच अमित सिंह को जिला वन अधिकारी आशुतोष जायसवाल के द्वारा दिया। रेल अधिकारी प्रवीण सिंह और ईओ स्वर्ण सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद