BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

विकास इलेवन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

 

रायबरेली। विकासखण्ड सतांव के अर्न्तगत केलौली गाँव में आयोजित हो रही पं. सदाशिव मिश्र क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को विकास इलेवन और कोरिहर इलेवन के मध्य खेला गया।

कोरिहर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। विकास इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 178 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कोरिहर इलेवन की टीम 12.4 ओवरों में मात्र 106 रनों के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। अन्ततः विकास इलेवन 72 रनों से जीतकर इस टूर्नामेंट की विजेता बनी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि किलौली राजकिशोर मिश्र ने विकास इलेवन के कप्तान विकास मिश्र को विजेता ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये का पुरस्कार और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी और 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। समाजसेवी विनय शुक्ला ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर लल्लन मिश्र( पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), जीतू शुक्ला, रमन मिश्रा, संतोष शुक्ला, भीम शंकर द्विवेदी, विजय द्विवेदी (एडवोकेट), भोला पासवान, यमुना सागर, रमाकान्त मिश्र, राजेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।