BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

दबंगई वाले प्रधान प्रतिनिधि समर्थकों के साथ पहुंचे जेल

राजस्व टीम से मारपीट में प्रधान प्रतिनिधि समेत चार को जेल

पंकज
रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ काटने के विवाद में पहुंची तहसील प्रशासन की टीम से अभद्रता व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात नामजद समेत पंद्रह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी दी है।
बीती बृहस्पतिवार को नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे बंधन गांव में पेड़ काटने के विवाद का निस्तारण करवाने पहुंची राजस्व टीम को ग्राम प्रधान के इशारे पर कुछ ग्रामीण मारने-पीटने लगे। इसी मामले को लेकर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत सात नामजद ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। कानूनगो अमर बहादुर सिंह निवासी पूरे इच्छा सिंह ने थाना नसीराबाद में प्रार्थना पत्र तहरीर में बताया कि नसीराबाद निवासी मो. अब्दुल लतीफ पुत्र मकसूद की गाटा संख्या 534/532 निवासी ग्राम के नाम दर्ज है। जिसकी धारा 24 के अंतर्गत पुलिस की उपस्थिति में पैमाईश की कार्रवाई की गई थी।

मो. अब्दुल लतीफ द्वारा पूर्व व वर्तमान में कई प्रार्थना पत्र कब्जा दिलाए जाने के सम्बन्ध में दिया गया था। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राजस्व टीम से अभद्रता व मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीराबाद तुलसीराम पुत्र गंगाराम पासी निवासी पूरे तुमन वारिन, पारसनाथ पुत्र दसऊ निवासी पूरे बन्धन, ओमप्रकाश पुत्र गनेश निवासी पूरे बन्धन, धनराज पुत्र महावीर निवासी पूरे बन्धन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। वहीं बाकी लोगों की धरपकड़ के लिए टीमें लगी है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।