BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

लालगंज में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने की लाखो की लूटपाट

खाकी को फिर मिली चुनौती, लूट की लगातार दूसरी वारदात

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सर्राफ से लाखों की लूट के बाद एक बार फिर बदमाशो ने खाकी को चुनौती देते हुए नगदी समेत लाखों के जेवरात कार सवार से लूट लिए। देव शाम की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर उतरावा गांव के बृजेंद्र पुत्र अमर बहादुर लालगंज से पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ बाजार से खरीददारी करके गांव वापस जा रहे थे ।तभी गांव के नजदीक ही रास्ते में उनकी कार के आगे बदमाशों ने स्कॉर्पियो लगाकर के उन्हें रोक लिया और कट्टा लगाकर 70हजार रुपए सहित झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी व अन्य जेवरात छीन लिया ।साथ ही बदमाशों ने बृजेंद्र व उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की है। घटना की रिपोर्ट बृजेंद्र ने लालगंज पुलिस से करते हुए बताया कि 13 दिसंबर को उनके यहां लड़की की शादी है जिसके लिए खरीदारी करने के बाबत लालगंज बाजार गए हुए थे ।वापस लौटते समय लूट की घटना हुई है। सरे शाम लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।