BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली – दो मासूम बच्चों की हत्या कर मां ने लगाई फांसी 

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजयी सिंह मजरे लोदीपुर उतरावा गांव की घटना

 

अमरेंद्र कुमार

रायबरेली। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। घटना उसे वक्त की है जब महिला का पति घर पर नहीं था। डबल मर्डर और आत्महत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजयी सिंह मजरे लोदीपुर उतरावा गांव में रविवार दोपहर घटी दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

 

गांव के रतीभान यादव की (35) वर्षीय पत्नी सोनी ने अपने दो मासूम बच्चों रौनक (4 वर्ष) और रिमझिम (2 वर्ष) की हत्या कर खुद फांसी के फंदे पर झूल गई है। सोनी यादव रतीभान की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी का नाम पूनम यादव है। उसके को औलाद नहीं हो रही थी जिसके कारण रतीभान ने 5 वर्ष पूर्व पूरे बचऊ बेलहनी की सोनी यादव के साथ विवाह किया था। जिसके दो बच्चे हुए थे। रविवार को सोनी ने पहले अपने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। तीन तीन मौतो की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक महिला सोनी यादव फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। उसी कमरे में तखत पर उसके दोनों बच्चे रिमझिम और रौनक भी मृत अवस्था में मिले हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि महिला ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर फांसी पर लटक गई।

 

पुलिस ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के सही कारण का पता पीएम रिपोर्ट से ही चलेगा। मामले में रतीभान यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार सुबह वह अपनी बहन कुसुमा को छोड़ने पूरे भुइयन कनहा गया हुआ था लौट के 3 बजे के करीब आया तो दरवाजे से ही बच्चों को पुकारने लगा। जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। वह जब अंदर जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। रतीभान यादव ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी अपने दो बच्चों की हत्या कर फांसी पर लटक गई है। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ,सीओ लालगंज अनिल कुमार सिंह, कोतवाल शिव शंकर सिंह ,हल्का दरोगा अवधेश यादव, सहित एफएसएल की टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस की फिंगरप्रिंट टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की है।

अकसर दोनो के बीच होता था विवाद

रतिभान की दोनों पत्नियां एक साथ रहती थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीकठाक था। लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों सौतन के मध्य विवाद होने लगा। जिसको लेकर रतिभान दोनों को समझाने का प्रयास करता था। घटना के बाद आहत पति रतीभान ने रोष जताते हुए कहा कि कि फांसी तो पूनम को लगाना चाहिए था जिसके कोई औलाद नही थी। जिसके कारण ही उसने दूसरी शादी सोनी यादव से की थी। शायद सोनी यादव ने रोज-रोज के वाद विवाद से ऊबकर इतना बड़ा कदम उठाया है लेकिन रतीभान यादव का यह भी कहना है कि हम सब शाम को भोजन एक साथ ही करते थे।

 

बच्चो संग घर में अकेली थी महिला

घटना के दौरान रतिभान अपनी बहन को छोड़ने उसकी ससुराल गया था। रतिभान की पहली पत्नी पूनम खेतो की रखवाली करने गई थी। घटना के समय सोनी अपने बच्चों के साथ घर में अकेली थी। तभी उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद गांव में तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं।

रेल कोच फैक्ट्री में हो चुकी ऐसी वारदात

रविवार को जिस तरीके से सनसनीखेज मामला सामने आया है, ठीक ऐसी घटना रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर में 6 महीने पूर्व एक घटना घटित हुई थी। नेत्र चिकित्सक ने अपने दो बच्चों सहित पत्नी को मार खुद को मौत के गले लगा लिया था। पूरे विजय सिंह गांव में घटी हुई इस घटना के बाद लोग उस घटना को याद करने लगे है।

एसपी अभिषेक अग्रवाल ने लिया जायजा

घटना दुखद है पुलिस की सभी टीमें अपने कार्य मे लगी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद घटना की सही जानकारी हो पाएगी। पुलिस हर पहलुओ की जांच कर रही है।