BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

रायबरेली में पकड़ा गया झारखंड टप्पेबाजों का गैंग

टप्पेबाजी और चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम, 23 गिरफ्तार

हंसराज

रायबरेली। एसओजी और पुलिस ने ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसकी तलाश लखनऊ, झांसी ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस को थी। यह गैंग ग्रामीण इलाकों में पुराने बर्तन के बदले नये बर्तन देकर पहले विश्वास जमाता है, फिर संस्था की स्कीम बताकर पुराने आभूषण बदले नये आभूषण देने का वायदा कर यह ज़ेवर लेकर फरार हो जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों चंदापुर और महराजगंज थाना क्षेत्र में इस गैंग ने लगभग तीन दर्जन ग्रामीण महिलाओं को ठगा था। दोनों थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर तब से ही एसओजी के साथ मिलकर काम कर रही थी। यह गैंग इतना शातिर था कि पकड़ा न जाये इसलिये मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करता था। हालांकि इस गैंग की चालाकी तब धरी की धरी रह गई जब सीसीटीवी के माध्यम से मिली लीड के बाद इस गैंग को सर्विलांस के माध्यम से पकड़ लिया गया। पुलिस ने इस गैंग के 23 सदस्य पकड़े हैं जिनमें से 22 आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक यह गैंग राजस्थान, झांसी और लखनऊ में घटनाओं को अंजाम देकर यहां पहुंचा था। ज़िले में दो घटनाओं के बाद ही यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक इस गैंग की महिलाएं ग्रामीण इलाकों में जाकर खुद को संस्था से जुड़ा बताकर टूटे फूटे बर्तन के बदले बिना कोई पैसा लिए नये बर्तन दे देती हैं। ग्रामीण महिलाओं पर विश्वास जमाने के बाद यह लुटेरी महिलाएं अगले दिन फिर गांव में पहुंचती हैं और संस्था की स्पेशल स्कीम बताकर उनसे पुराने आभूषण के बदले नये आभूषण देने का वायदा कर लेती है। क्योंकि ग्रामीण महिलाओं को इन पर विश्वास जम चुका होता है इसलिये लालच में फँसकर वह लोग अपने सोने चांदी के टूटे फूटे ज़ेवरात उनके हवाले कर देती हैं। उधर, आभूषण पाते ही यह महिलाएं फरार हो जाती हैं। पुलिस ने इस गैंग के 23 सदस्यों समेत लूटे गये सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किये हैं।

 

 

 

वारदातों में संलिप्त पकड़े गए आरोपी

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग लीडर विनोदमल पहाड़ी निवासी सौराखापा थाना बरखटा जिला हजारीबाग झारखंड अभी फरार है। झारखंड राज्य के पकड़े गए गिरोह के सदस्य अनीता उर्फ गीता पत्नी स्व. किशोर मल्हार निवासी खरयू, गुडिया देवी पत्नी पिंटू मल्हार निवासी बरहई अड्डा, पूजा देवी पत्नी मिथुन मल्हार निवासी ताजपुर, आशा देवी पत्नी विनोदमल पहाड़ी निवासी खरयू चचकपरा जिला हजारीबाग, रेखा देवी पत्नी राजू मल्हार निवासी डोहरा, निरमा देवी पत्नी राजू मल्हार निवासी सजना, राजू मल्हार पुत्र राजेंद्र निवासी डोहरी जिला चतरा, प्रिया कुमारी पत्नी मिलन मल्हार निवासी बालूभाग, मिलन मल्हार पुत्र इसु मल्हार निवासी सजना जिला लातेहार, प्रिया देवी पत्नी निक्की टोपो मल्हार, निक्की टोपो पुत्र चानो टोपो निवासी लोवाडीह जिला रांची, राजू मल्हार पुत्र सोमार निवासी सजना जिला चतरा, भिखनी पत्नी सत्यम निवासी किसगो जिला गिरोही, क्रांती देवी पत्नी फुदका मल्हार निवासी अराकटा जिला रामगढ़, गुड़िया पत्नी मनोज निवासी सजना जिला चतरा, गायत्री देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी कटकम सैनी जिला हजारीबाग, कविता देवी पत्नी भोला निवासी सजना जिला चतरा, सत्यम पुत्र सुरेश मलहा निवासी किसगो जिला गिरोही, फुदका पुत्र बजरंगी निवासी अराकटा जिला बुजु, मनोज पुत्र आशीर्वाद निवासी सजना जिला चतरा, संतोष कुमार पुत्र मोहन निवासी कटकम सैनी जिला हजारीबाग, भोला पुत्र सरजू मल्हार निवासी सजना जिला चतरा, राज्य झारखंड शामिल है। वहीं सुनार शम्भू सोनी पुत्र भगवानदास निवासी राजापुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।