व्यापारी से लूट में दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

रायबरेली। महंगी लाइफ स्टाइल के चक्कर में युवा पीढ़ी कुछ इस कदर है कि अपराध के रास्ते पर भी चलने से नहीं हिचक रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें सुख सुविधाओं में होने वाले खर्च वहन करने के लिए लूट को अपना पेशा बना लिया। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर नकदी और कार भी बरामद कर लिया है। गुरुवार को एसपी ने प्रेस वार्ता कर लूट की घटना का खुलासा किया।
बीते 16 जून को महराजगंज थाना इलाके में कानपुर आलू खरीदने जा रहे सब्ज़ी व्यवसायी मो. शमीम की पिकअप को रोक कर दो कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और लूट करके फरार हो गये। पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने इन लोगों को पकड़ने के लिये जब काम शुरू किया तो इनकी लोकेशन लखनऊ की पॉश कॉलोनी में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने सुल्तानपुर जनपद के थाना कादीपुर के पुखरदहा निवासी रुद्र प्रताप सिंह और जनपद बस्ती के थाना पैकुलिया के मुकुंदपुर गांव निवासी आदर्श सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्ज़े से लूट के पैसे व रिवॉल्वर साइज़ की एयर गन समेत वह कार भी बरामद हो गई, जिससे यह लूट को अंजाम दिये थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देना कुबूल किया है। यह लोग लखनऊ में किराये का मकान लेकर आलीशान ज़िन्दगी जीने के लिये लूट करते हैं। उच्च शिक्षित इन युवाओं ने अपने घर वालों को भी भ्रमित करते हुए खुद के जॉब में होने क़ी बात बता रखी है। ये लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपना खर्चा चलाते थे। सबसे खास बात इनके वाहन पर विधायक का पास भी लगा हुआ था। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।
More Stories
पद्मश्री ओलंपियन सुधा ने खिलाड़ियों में भरा जोश
गोंडा में वर्चस्व की लड़ाई में भिड़े विधायक और प्रमुख समर्थक
आजम की रिहाई आज, एक साल 11 महीने और चार दिन से हैं बंद