BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

एडीएम कार्यालय का गिरा प्लास्टर, बाल-बाल बचे लोग

 

रायबरेली। कलेक्ट्रेट में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब एडीएम वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह के दफ्तर के बाहर बरामदे का प्लास्टर गिर गया। जिस जगह पर प्लास्टर गिरा वहां एडीएम से मिलने वालों का जमावड़ा रहता है। यह महज़ इत्तेफ़ाक़ है कि जिस समय घटना हुई वहां इक्का दुक्का लोग ही मौजूद थे। छत का मलबा गिरने की जगह से थोड़ी बैठे फरियादी के सिर पर मलबे का थोड़ा सा हिस्सा गिरा, जिससे उन्हें मामूली चोट आई है। कर्मचारियों का कहना है कि मलबा अचानक गिरा है क्योंकि पहले से इसका कोई अंदेशा नहीं था।

 

 

 

 

फरियादी हनुमान प्रसाद ने कहा कि वह आज अपर जिलाधिकारी के ऑफिस पर आया था और बैंच पर बैठा हुआ था। अचानक से छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से उसके सिर पर मामूली चोट भी आई है। वहीं विभाग के कर्मचारी सदाशिव यादव ने बताया कि रोजाना की तरह आज ऑफिस में बैठे हुए थे। अचानक से कुछ गिरने की आवाज आई तो देखा कि ऑफिस के छत का प्लास्टर गिर गया है। इस प्लास्टर के गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। बाद में मलबे को हटवाया गया। किसी के हताहत नहीं होने पर अफसरों ने राहत की सांस लिया।