BEDHADAK NEWS

BedhadakNews.in

जनता के बीच जिलाधिकारी, आठ मामलों का निस्तारण

डीएम बोली, जनता की समस्याओं का अतिशीघ्र करें निस्तारण

71 मामलों में से आठ का मौके पर निस्तारण, जांच को टीमें बनी

 

शशांक सिंह राठौर

रायबरेली। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ लोगों की शिकायती सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जाए। जिससे कि लोगों को बार-बार कार्यालयो के चक्कर न लगाने पड़े। जिलाधिकारी ने राजस्व के मामले सुनते हुए कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौका मुआयना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण करें। समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए।

जिलाधिकारी के सामने बिजली,पानी, सड़क, विकास,पेंशन और चिकित्सा से संबंधित मामले आए। जिसे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने भी इस अवसर पर लोगों की आपसी विवाद और सुरक्षा संबंधी मामले सुने। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र अतिशीघ्र उसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। तहसील दिवस में कुल 71 मामले आए जिनमें से आठ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार डलमऊ के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।